Tata Zica
Tata की जल्द लॉन्च होने वाली नई हैचबैक Zica की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस कार की पहली आधिकारिक झलक दिसंबर में दिखाई जाएगी जबकि जनवरी के पहले हफ्ते में इस कार को लॉन्च किया जाएगा। इस कार को पहले कोडनेम Kite दिया गया था। बताया जा रहा है कि ये कार लॉन्च के बाद Tata Indica को रिप्लेस कर देगी।
Tata Zica में सिग्नेचर हनी-कॉम्ब ग्रिल, बॉडी कलर डोर हैंडल, रियर वाइपर, पार्किंग सेंसर और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tata Zica को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी Indica eV2 को भी बनाती है बावजूद इसके Tata Zica मौजूदा Indica eV2 से काफी अलग नज़र आती है। लॉन्च के बाद Zica Tata के HorizoNext डिज़ाइन स्ट्रैटेजी पर तैयार की गई तीसरी कार होगी।
बताया जा रहा है कि Tata Zica के इंटीरियर Bolt और Zest से काफी मेल खाते हैं। अनुमान के मुताबिक Tata Zica में पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVM, रियर डिफॉगर, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग (EPS) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
Tata Zica हैचबैक का मुकाबला Maruti Suzuki Alto K10, Hyundai Eon, Renault Kwid, Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Celerio से होगा।
स्पेसिफिकेशन:
1. डीज़ल
इंजन: 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल
पावर: 64 बीएचपी
टॉर्क: 142Nm
माइलेज: 25 किलोमीटर प्रति लीटर
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
2. पेट्रोल
इंजन: 1.2-लीटर, Revotron पेट्रोल
पावर: 88.76 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm (अनुमानित)
माइलेज: 16-18 किलोमीटर प्रति लीटर (अनुमानित)
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/ AMT
अनुमानित कीमत: 3.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक।
Source: autosarena.com
Tata Zica में सिग्नेचर हनी-कॉम्ब ग्रिल, बॉडी कलर डोर हैंडल, रियर वाइपर, पार्किंग सेंसर और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Tata Zica को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी Indica eV2 को भी बनाती है बावजूद इसके Tata Zica मौजूदा Indica eV2 से काफी अलग नज़र आती है। लॉन्च के बाद Zica Tata के HorizoNext डिज़ाइन स्ट्रैटेजी पर तैयार की गई तीसरी कार होगी।
बताया जा रहा है कि Tata Zica के इंटीरियर Bolt और Zest से काफी मेल खाते हैं। अनुमान के मुताबिक Tata Zica में पावर विंडो, इलेक्ट्रिक ORVM, रियर डिफॉगर, 2-DIN ऑडियो सिस्टम, ब्लूटूथ, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलिफोन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग (EPS) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस हैचबैक कार में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देगा। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
Tata Zica हैचबैक का मुकाबला Maruti Suzuki Alto K10, Hyundai Eon, Renault Kwid, Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Celerio से होगा।
स्पेसिफिकेशन:
1. डीज़ल
इंजन: 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल
पावर: 64 बीएचपी
टॉर्क: 142Nm
माइलेज: 25 किलोमीटर प्रति लीटर
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल
2. पेट्रोल
इंजन: 1.2-लीटर, Revotron पेट्रोल
पावर: 88.76 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm (अनुमानित)
माइलेज: 16-18 किलोमीटर प्रति लीटर (अनुमानित)
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/ AMT
अनुमानित कीमत: 3.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक।
Source: autosarena.com
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tata Motors, Tata Zica, Tata Zica Hatchback, Tata Kite, टाटा मोटर्स की कार, टाटा मोटर, टाटा जाइका, टाटा जाइका हैचबैक, टाटा की नई कार