नई दिल्ली:
General Motors ने न्यू-जेनेरेशन Cruze की पहली झलक लोगों के सामने रख दी है। नई Cruze को कंपनी के नए D2 FWD प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। गाड़ी की स्टाइलिंग में आपको Chevrolet Volt Electric की झलक दिखेगी। कंपनी का दावा है कि न्यू-जेनेरेशन Cruze पहले वाली मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी और हल्की होगी। साथ ही नए मॉडल की माइलेज भी पहले की तुलना में ज़्यादा होगी। General Motors ने 2016 Cruze को 'Most Mass-Efficient' चेसिस सिस्टम बताया है।
अगर डिजाइन की बात की जाए तो माना जा रहा है कि नई Cruze, Volt EV से मेल खाती है। नई Cruze में Camarao-inspired ग्रिल, LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ टेल लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप और नए बंपर्स लगाए गए हैं। गाड़ी की केबिन को भी बिल्कुल नया किया गया है। जिसमें नया डैशबोर्ड, पियानो-ब्लैक फिनिश सेंट्रल कंसोल, नया डुअल-कॉकपिट डिजाइन, 7 इंच टचस्क्रीन के साथ नया MyLine इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कलर MID के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा की लिहाज़ से नई Cruze में 10 एयरबैग, एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन, ABS, ESP, फॉर्वर्ड कोलिज़न अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, साइड ब्लाइंड ज़ोन अलर्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी, जिसमें 1.6-लीटक जियोमेट्री टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन और 1.4-लीटर इकोटेक टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है।
अगर डिजाइन की बात की जाए तो माना जा रहा है कि नई Cruze, Volt EV से मेल खाती है। नई Cruze में Camarao-inspired ग्रिल, LED डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ टेल लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप और नए बंपर्स लगाए गए हैं। गाड़ी की केबिन को भी बिल्कुल नया किया गया है। जिसमें नया डैशबोर्ड, पियानो-ब्लैक फिनिश सेंट्रल कंसोल, नया डुअल-कॉकपिट डिजाइन, 7 इंच टचस्क्रीन के साथ नया MyLine इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कलर MID के साथ नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल सहित कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा की लिहाज़ से नई Cruze में 10 एयरबैग, एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन, ABS, ESP, फॉर्वर्ड कोलिज़न अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, साइड ब्लाइंड ज़ोन अलर्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।
भारत में ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी, जिसमें 1.6-लीटक जियोमेट्री टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन और 1.4-लीटर इकोटेक टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं