भारत में SUV के ढेरों दीवाने हैं, और यही वजह है कि ऑटोमोबाइल बाजार में इस सेगमेंट की गाड़ियां करीब आठ फीसदी की हिस्सेदारी रखती हैं। इस साल भी कई कंपनियां इस सेगमेंट में नई गाड़ियां उतारने वाली हैं, लेकिन इन सबके बीच SUV खरीदने से पहले लोग इसकी माइलेज को लेकर खासा रिसर्च करते हैं। सो आइए, हम आपको बताते हैं, भारत की उन पांच SUVs के बारे में, जो आपको सबसे अच्छा माइलेज देंगी।
1. Ford Ecosport
भारत में फोर्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस SUV ने ग्राहकों के बीच खासी पहचान बना ली है। Ecosport इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लिटर पेट्रोल, 1.5 लिटर डीजल और 1.0 लिटर इकोबूस्ट शामिल है, लेकिन इन तीनों में 1.5 लिटर डीजल इंजन का माइलेज शानदार है।
माइलेज : 22.7 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 6.7 लाख रुपये से 10.24 लाख रुपये तक
2. Nissan Terrano
इस लिस्ट में अगला नाम निसान की SUV Terrano का है, और इसमें भी तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनमें 1.5 लिटर डीजल इंजन का माइलेज शानदार है।
माइलेज : 20.45 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 10.13 लाख से लेकर 12.91 लाख रुपये तक
3. Renault Duster
रेनो ने हाल ही में डस्टर के अपडेटेड मॉडल को देश के बाजार में उतारा है। नए मॉडल में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही गाड़ी के एक्सेलरेशन को भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। डस्टर भी तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिनमें 1.6 लिटर पेट्रोल (103 बीएचपी), 1.5 लिटर डीजल (84 बीएचपी) और 1.5 लिटर डीजल (108 बीएचपी) शामिल हैं। टेरानो की तरह ही 1.5 लिटर डीजल इंजन माइलेज के मामले में बेहतर है।
माइलेज : 19.87 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 8.30 लाख रुपये से लेकर 13.54 लाख रुपये
4. Mahindra Thar
महिंद्रा की यह रफ एंड टफ SUV भी दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूद है, जिनमें 2.5 लिटर डीजल और 2.6 लिटर डीजल इंजन शामिल हैं। इन दोनों में 2.6 लिटर डीजल इंजन का माइलेज बेहतर है।
माइलेज : 18.60 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 5.04 लाख से लेकर 7.74 लाख रुपये तक
5. Mahindra Quanto
Xylo का मिनी वर्जन कहे जाने वाली इस गाड़ी में 1.5 लिटर, 3 सिलिंडर, mCR100 इंजन लगा है, जो 98.63 बीएचपी और 240Nm की ताकत देता है।
माइलेज : 17.21 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 6.6 लाख रुपये से लेकर 8.17 लाख रुपये तक
1. Ford Ecosport
भारत में फोर्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली इस SUV ने ग्राहकों के बीच खासी पहचान बना ली है। Ecosport इंजन ऑप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लिटर पेट्रोल, 1.5 लिटर डीजल और 1.0 लिटर इकोबूस्ट शामिल है, लेकिन इन तीनों में 1.5 लिटर डीजल इंजन का माइलेज शानदार है।
माइलेज : 22.7 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 6.7 लाख रुपये से 10.24 लाख रुपये तक
2. Nissan Terrano
इस लिस्ट में अगला नाम निसान की SUV Terrano का है, और इसमें भी तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनमें 1.5 लिटर डीजल इंजन का माइलेज शानदार है।
माइलेज : 20.45 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 10.13 लाख से लेकर 12.91 लाख रुपये तक
3. Renault Duster
रेनो ने हाल ही में डस्टर के अपडेटेड मॉडल को देश के बाजार में उतारा है। नए मॉडल में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। साथ ही गाड़ी के एक्सेलरेशन को भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। डस्टर भी तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिनमें 1.6 लिटर पेट्रोल (103 बीएचपी), 1.5 लिटर डीजल (84 बीएचपी) और 1.5 लिटर डीजल (108 बीएचपी) शामिल हैं। टेरानो की तरह ही 1.5 लिटर डीजल इंजन माइलेज के मामले में बेहतर है।
माइलेज : 19.87 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 8.30 लाख रुपये से लेकर 13.54 लाख रुपये
4. Mahindra Thar
महिंद्रा की यह रफ एंड टफ SUV भी दो इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में मौजूद है, जिनमें 2.5 लिटर डीजल और 2.6 लिटर डीजल इंजन शामिल हैं। इन दोनों में 2.6 लिटर डीजल इंजन का माइलेज बेहतर है।
माइलेज : 18.60 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 5.04 लाख से लेकर 7.74 लाख रुपये तक
5. Mahindra Quanto
Xylo का मिनी वर्जन कहे जाने वाली इस गाड़ी में 1.5 लिटर, 3 सिलिंडर, mCR100 इंजन लगा है, जो 98.63 बीएचपी और 240Nm की ताकत देता है।
माइलेज : 17.21 किलोमीटर प्रति लिटर
कीमत : 6.6 लाख रुपये से लेकर 8.17 लाख रुपये तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्यूल-एफिशिएंट एसयूवी, फोर्ड इकोस्पोर्ट, फोर्ड एकोस्पोर्ट, निसान टेरानो, रेनो डस्टर, महिंद्रा थार, महिंद्रा क्वान्टो, Fuel-efficient SUVs, Ford Ecosport, Nissan Terrano, Renault Duster, Mahindra Thar, Mahindra Quanto