विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

Ferrari की इस नई कार की कीमत है 3.88 करोड़ रुपये, जानिए क्या है खासियत

Ferrari की इस नई कार की कीमत है 3.88 करोड़ रुपये, जानिए क्या है खासियत
Ferrari 488 GTB
इटली की मशहूर लग्ज़री कार कंपनी Ferrari ने बुधवार को 458 Italia के अगले एडिशन Ferrari 488 GTB को भारत में लॉन्च कर दिया। इस शानदार लग्ज़री कार की कीमत 3.88 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार को देशभर के किसी भी फरारी डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।

नई फरारी में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला वो है इसका टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन। Ferrari 488 GTB में 3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन लगा है जो 670 बीएचपी की ताकत और 760Nm का टॉर्क देता है। इस कार में पर्सनलाइज स्टीचिंग और लेदर कलर आॉप्शन की सुविधा भी दी गई है। कार में F1 स्टाइल की स्टीयरिंग लगाई गई है।

Ferrari 488 GTB 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है जिससे इस कार के पावर का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। गाड़ी की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ferrari, फरारी, फरारी की नई कार, Ferrari 488 GTB, फरारी 488 जीटीबी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com