विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

Bajaj की नई कम्यूटर बाइक 1 फरवरी को होगी लॉन्च

Bajaj की नई कम्यूटर बाइक 1 फरवरी को होगी लॉन्च
बजाज ऑटो की नई बाइक लॉन्च को तैयार है। इस नई बाइक को 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये एक कम्यूटर बाइक होगी जिसे कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया गया है।

बताया जा रहा है कि ये नई बाइक एक्जिक्युटिव क्म्यूटर Discover के साथ बाज़ार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। लेकिन, इस बाइक को ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम बनाया गया है। इस बाइक को खासतौर पर एक्जिक्युटिव क्लास को नज़र में रखकर तैयार किया गया है।
 

इस बीच इंटरनेट पर बाइक की स्पाई तस्वीरें भी लीक हुई हैं। तस्वीरों पर दौर करें तो पहली नज़र में इस ये बाइक Avenger से प्रेरित नज़र आ रही है। बाइक का रियर-एंड, सस्पेंशन और व्हील पूरी तरह से Avenger से प्रेरित नज़र आ रहा है। तस्वीर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बाइक को सिटी राइड के लिए डिजाइन किया गया है।


बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ 17-इंच का फ्रंट व्हील लगाया गया है। जिसमें 240mm का सिंगल डिस्क लगाया गया है। वहीं, पिछला व्हील 16-इंच का है जिसमें 130mm का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। साथ ही रियर सस्पेंशन में गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक लगाया गया है।
 

माना जा रहा है कि इस बाइक में 150cc, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 14-15 बीएचपी की ताकत देगा और साथ ही 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा। गौरतलब है कि इस साल Bajaj तीन नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है।

(Images Courtesy: BikeWale)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bajaj, Bajaj Motorcycle, Bajaj New Bikes, बजाज, बजाज मोटसाइकिल, बजाज की नई बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com