विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

Bajaj की ये बाइक देती है 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, कीमत 30,990 रुपये

Bajaj की ये बाइक देती है 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, कीमत 30,990 रुपये
बजाज ऑटो ने अपनी इंट्री लेवल बाइक CT100 के नए वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है। इस नई बाइक को Bajaj CT100B नाम दिया गया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 30,990 रुपये रखी गई है। खास बात ये है कि ये बाइक 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

नए वेरिएंट को छोटे-मोटे बदलाव के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है। Bajaj CT100B में 99cc का इंजन लगाया गया है जो 8.2 बीएचपी की ताकत देता है। इसके अलावा बाइक की इंजन को पहले की तुलना में ट्यून किया गया है जिसकी वजह से नया वेरिएंट पिछले मॉडल की तुलना में 9.6 किलोमीटर प्रति लीटर का ज्यादा माइलेज देता है।

माइलेज के मामले में कंपनी के दावे को मानें तो Bajaj CT100B देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक होगी। फिलहाल Hero Splendor iSmart देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है।

बाइक के लॉन्च के मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट एरिक वास ने कहा, 'वैसे ग्राहक जो सेकेंड हैंड बाइक खरीदना चाहते हैं उनके लिए Bajaj ने खासतौर पर इस बाइक को तैयार किया है। इस कीमत में वो Bajaj CT100B के रूप में नई बाइक खरीद सकते हैं। Bajaj CT100 100cc सेगमेंट में अब तक की सबसे सफलतम बाइक है। इस बाइक को फरवरी 2015 में लॉन्च किया गया था और बीते 12 महीनों में इस बाइक की 5 लाख यूनिट बिक चुकी है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bajaj, Bajaj CT100B, Bajaj New Bikes, बजाज, बजाज की नई बाइक, बजाज सीटी100 बी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com