विज्ञापन
  • img

    बिहार : शिक्षा का शिखर अब अशिक्षा के भंवर में

    विद्वता और जीवटता में देश में अग्रणी माना जाने वाला बिहार अब निरंतर गर्त में जा रहा है. कभी शिक्षा में शिखर पर रहा यह प्रदेश अब अशिक्षा के स्तर में सबसे ऊपर है. राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दीमक लग गया है. चाहे शिक्षा हो या रोजगार, कुछ भी हासिल करने के लिए पलायन ही एक मात्र विकल्प है.

  • img

    ना हो इसके 'आस की सांझ'

    कुंदन दिल्ली आया.  यहां वज़ीराबाद में रहने लगा. पढ़ाई करने लगा. इसकी शादी हो रखी है. 2 बेटियां भी हैं. बीवी बिहार में रहकर बच्चों की देखभाल कर रही है. पिता आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. काफ़ी बीमार भी रहते हैं. कुंदन को आइएएस बनने की चाह थी तो ससुर ने पैसे का जुगाड़ कर अपनी क्षमता के मुताबिक पैसे देकर दिल्ली भेजा.

  • img

    समोसे में तो आलू है...बिहार में लालू का क्या होगा...?

    बिहार का चर्चित चुनावी गीत "जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू " किसे याद नहीं होगा. आज समोसा भी हैं, आलू भी हैं और खबरों में लालू भी हैं. लेकिन शायद राजनीति के पटल पर खुद को पिछड़ों के जख़्मों की सिल्वर बुलेट कहने वाले इस शख्स के राजनीतिक पराभव का अब समय आ गया लगता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com