विज्ञापन

कारोबारी, नेता और अब किसान... बिहार में 24 घंटे में 3 हत्‍याएं, सीतामढ़ी में राघव प्रसाद साह ही हत्‍या

बिहार में अपराध थम नहीं रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीते 7 दिन में राज्य में हत्या की 17 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

कारोबारी, नेता और अब किसान... बिहार में 24 घंटे में 3 हत्‍याएं, सीतामढ़ी में राघव प्रसाद साह ही हत्‍या
बिहार में लगातार हो रही हैं हत्याएं
  • बिहार के सीतामढ़ी जिले में किसान राघव प्रसाद की खेतों में पानी देने के दौरान गला रेतकर हत्या कर दी गई है.
  • बीते 24 घंटे में बिहार में हुई तीन हत्याओं में पटना के बीजेपी नेता और सीतामढ़ी के एक कारोबारी की भी सरेआम हत्या शामिल है.
  • पिछले सात दिनों में बिहार में हत्या की सत्रह से अधिक घटनाएं हुई हैं, जिनमें पटना, सीवान, पूर्णिया समेत कई जिलों के मामले शामिल हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी का है, जहां राघव प्रसाद नाम के किसान की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई.पुलिस के अनुसार घटना को उस समय अंजाम दिया गया है जब राघव प्रसाद अपने खेतों में पानी देने जा रहे थे.पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि बिहार में बीते 24 घंटे में हत्या की ये तीसरी वारदात है. शनिवार को पटना में बीजेपी नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शनिवार को ही सतीमढ़ी में एक कारोबारी की सरेआम हत्या कर दी गई थी.ताजा मामला सीतामढ़ी की ही है, यहां एक किसान की सरेआम हत्या कर दी गई है. 

बीते 7 दिनों में हत्या की 17 घटनाएं हुई है

बिहार में अपराध थम नहीं रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीते 7 दिन में राज्य में हत्या की 17 से ज्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका के साथ-साथ सीवान में तीन लोगों की हत्या, पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या भी शामिल है. चुनाव से पहले राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर सियासत तेज है. विपक्षी दलें कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन को घेर रही है. सरेआम हत्याएं और खुलेआम फायरिंग अब बिहार में आम सी घटना हो गई है. पुलिस और प्रशासन अपराधियों के आगे बेबस दिख रहे हैं. 

डिप्टी सीएम ने पुलिस पर उठाए सवाल

राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की कमजोरी से अपराधियों के मनोबल बढ़ा है. उन्होंने बालू माफिया, जमीन माफिया और दारू माफिया के गठजोड़ का भी जिक्र किया.

नेता प्रतिपक्ष ने भी उठाए सवाल 

राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इन घटनाओं को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पटना से लेकर गया और नालंदा तक में हुई इस तरह की घटनाओं को जिक्र किया है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता. बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता. सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या. पटना में दुकानदार की हत्या, नालंदा में गोली मारकर नर्स की हत्या, गया और नालंदा में दो-दो की हत्या! चारों तरफ सरकारी गुड़ों की गोलियां ही गोलियां.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com