-
ब्लॉग राइटर
-
इनसे बड़े पत्रकार हो क्या?
इंदौर की एक सभा में कभी कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में कहा था कि सीएम ने मुझे शोले का ठाकुर बना दिया है, दोनों हाथ काट दिए हैं, कुछ काम करने नहीं देते। इसके बाद स्थानीय अख़बारों में उन्हें कई बार ठाकुर लिखा गया लेकिन ठाकुर अब कहानी को शोले के क्लाइमैक्स पर ले जाने को बेताब नज़र आ रहा है।