• होम
  • ज्योतिष
  • Rahu Gochar 2026: किस्मत का खेल पलटेगा राहु, 2026 में धनु समेत इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय, खूब कमाएंगे पैसा

Rahu Gochar 2026: किस्मत का खेल पलटेगा राहु, 2026 में धनु समेत इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय, खूब कमाएंगे पैसा

Rahu Transit 2026 Horoscope: नए साल की शुरुआत में राहु पूरी ताकत में रहेगा, जिसे ज्योतिष में ग्रह की युवावस्था कहा जाता है. इस दौरान तीन राशि के जातकों के लिए राहु का प्रभाव खास तौर पर शुभ माना जा रहा है.

Written by Updated : January 07, 2026 9:51 AM IST
Rahu Gochar 2026: किस्मत का खेल पलटेगा राहु, 2026 में धनु समेत इन 3 राशियों का शुरू होगा अच्छा समय, खूब कमाएंगे पैसा
राहु गोचर 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Rahu Transit 2026: ज्योतिष में राहु को ऐसा ग्रह माना जाता है, जो अचानक से किस्मत का खेल पलट देता है. कभी रातों-रात तरक्की, तो कभी बिना मेहनत के मौके दिलाता है. यह पैसा, पावर, मॉर्डन सोच, चालाकी और बड़े फैसलों से जुड़ा है, इसलिए इसे कलियुग का ग्रह भी माना जाता है. साल 2026 की शुरुआत में राहु पूरी ताकत में रहने वाला है. ज्योतिष की भाषा में इसे ग्रह की युवावस्था कहा जाता है. मतलब यह वह टाइम पीरियड होता है, जब ग्रह सबसे एक्टिव होता है और असर भी सबसे ज्यादा देता है. साल 2026 के शुरुआती करीब तीन महीनों तक राहु अपनी पूरी ताकत में रहेगा. इस दौरान तीन राशि के जातकों के वारे-न्यारे हो सकते हैं. इनकी किस्मत पलट सकती है और हर तरह से लाभ ही लाभ आ सकता है. आइए जानते हैं, ये तीन राशियां कौन-कौन सी हैं.

यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2026: 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य करेंगे प्रवेश, मेष समेत इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, खूब मिलेगा मान-सम्मान

1. धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए 2026 की शुरुआत खुशखबरी लेकर आ सकती है. राहु को गोचल से उनके इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं, रुका हुआ पैसा या अटका काम आगे बढ़ेगा, सही समय पर लिए गए फैसले फायदा देंगे, शादी या रिश्ते को लेकर बात पक्की हो सकती है, नौकरी करने वालों को नई जिम्मेदारी या बेहतर मौका मिल सकता है. जो लोग खुद का काम करते हैं, उनके लिए एक्स्ट्रा इनकम के योग बन रहे हैं. एक छोटा उपाय करके आप इस दौरान राहु को और मेहरबान कर सकते हैं. शनिवार शाम खुशबू वाली अगरबत्ती जलाएं और 'ॐ रां राहवे नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.

2. कुंभ राशि

शनि की साढ़ेसाती झेल रहे कुंभ राशि वालों के लिए राहु पर्सनालिटी और करियर दोनों में बदलाव ला सकता है. राहु के युवावस्था में रहने पर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, लोग आपकी बातों और काम को नोटिस करेंगे, नौकरी में तारीफ, प्रमोशन या जॉब चेंज का मौका मिलेगा, बिजनेस में पार्टनरशिप से फायदा हो सकता है, खासकर विदेश से जुड़े काम में अच्छे मुनाफे के संकेत हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी यह समय अच्छा है. पढ़ाई, एग्जाम और इंटरव्यू में मनचाहा रिजल्ट मिल सकता है. इन जातकों को छोटा सा उपाय भी करना चाहिए. नशे से दूरी बनाएं, शनिवार को 'ॐ रां राहवे नमः' मंत्र का जाप करें और शनि मंदिर में जटा वाला नारियल चढ़ाएं.

3. मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए पिछले कुछ समय थोड़ा भारी रहा है, लेकिन अब धीरे-धीरे राहत मिलने के संकेत हैं. राहु उनके लिए अच्छे दिन ला सकता है. उनके बेवजह के खर्च कम होंगे, मानसिक तनाव में कमी आएगी, विदेश से जुड़े काम, नौकरी या बिजनेस में फायदा हो सकता है, निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है, अचानक धन मिलने का योग हैं. जो लोग विदेश जाने या वहां से जुड़े काम की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए यह समय सपोर्टिव साबित हो सकता है. राहु को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को घर की साफ-सफाई करें और 'ॐ रां राहवे नमः' मंत्र का जाप करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.