त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों में शानदार जीत का श्रेय BJP ने इन्‍हें दिया

त्रिपुरा में बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा ने अनुकूल नतीजों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है. अब तक मिले रूझानों के अनुसार, त्रिपुरा में भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी इंडिजीनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) सात सीटों पर आगे चल रही है.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों में शानदार जीत का श्रेय BJP ने इन्‍हें दिया

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद जश्‍न मनाते बीजेपी के कार्यकर्ता

खास बातें

  • बीजेपी ने कहा, राज्य की जनता बदलाव चाहती है
  • राज्य में बीते 25 साल से वाम मोर्चा की सरकार सत्तासीन है
  • भाजपा ने अनुकूल नतीजों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया
अगरतला :

त्रिपुरा में बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा ने अनुकूल नतीजों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि राज्य की जनता बदलाव चाहती है. अब तक मिले रूझानों के अनुसार, त्रिपुरा में भाजपा 34 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी इंडिजीनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) सात सीटों पर आगे चल रही है.

त्रिपुरा चुनाव परिणाम 2018: खाता भी नहीं खोल पाई कांग्रेस!

राज्य में बीते 25 साल से सत्तासीन रहा वाम मोर्चा 18 सीटों पर आगे है. भाजपा के महासचिव राम माधव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया ‘‘प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में चार रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कड़ी मेहनत की और हमारे प्रचार अभियान पर लगातार नजर रखी. पूरा श्रेय उन्हें ही जाता है.’’ उन्होंने कहा कि त्रिपुरा ने माकपा नीत सरकार को हराने के भाजपा के आह्वान का सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा ‘‘बदलाव के हमारे आह्वान का लोगों ने सकारात्मक जवाब दिया.’’ 

भाजपा नेता ने चुनाव के दौरान कड़ी टक्कर देने के लिए माकपा की सराहना की और कहा ‘‘लेकिन लोग नयी सरकार चाहते हैं.’’ त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 59 सीटों पर 18 फरवरी को मतदान हुआ था. एक माकपा प्रत्याशी के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं कराया गया.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव नतीजे 2018: बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के ये हैं 6 कारण

माधव ने यह भी कहा कि नागालैंड में शुरुआती रूझानों के अनुसार, भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा ‘‘हमें उम्मीद है कि हम अपनी चुनाव पूर्व सहयोगी एनडीपीपी के साथ सरकार बनाएंगे.’’ 

नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री नीफियू रियो एक सीट पर निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. इस राज्य की 39 सीटों के शुरुआती रूझानों के अनुसार, भाजपा और उसके सहयोगी 17 सीटों पर और नगा पीपल्स फ्रंट 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

VIDEO: रणनीति से त्रिपुरा में बीजेपी को मिली बढ़त

मेघालय के बारे में माधव ने कहा कि वहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं और भाजपा वहां गैर कांग्रेसी सरकार बनाने के लिए काम करेगी. इस राज्य के अब तक उपलब्ध रूझानों के अनुसार, कांग्रेस ने दो सीटें जीत ली हैं और 19 पर वह आगे है. अन्य 18 सीटों पर नेशनल पीपल्स पार्टी आगे है जबकि भाजपा चार सीटों पर तथा अन्य दल 12 सीटों पर आगे हैं.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com