
ललथनहवला ने पिछली बार भी दो सीटों पर चुनाव लड़ा था.(फाइल तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछली बार सेरछिप और ह्रांगतुजरे सीटों पर लड़ा था चुनाव
2013 में दोनों जीतों पर दर्ज की थी जीत
2013 में कांग्रेस को मिली थी 33 सीटें
इसके अलावा ललथनहवला के मंत्रिमंडल की इकलौती महिला मंत्री वानलालवंपुई च्वांगथु हरांगतुर्जो सीट से विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष लालचामलियाना से पीछे चल रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और एनएनएफ अध्यक्ष जोरामथांगा आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेपीएम के के.सापदांगा से आगे चल रहे हैं. जेपीएम दो राजनीतिक दलों और चार समूहों का गठबंधन है. भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री डॉ. बुद्ध धान चकमा तुईचवांग सीट से आगे चल रहे हैं. वित्त मंत्री लालस्वता आइजोल ईस्ट-2 सीट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से एमएनएफ के रॉबर्ट रोमाविया रॉयते आगे चल रहे हैं.
मिजोरम विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: रुझानों में एमएनएफ पार्टी को मिला बहुमत, कांग्रेस और बीजेपी पिछड़ी
ललथनहवला ने पिछली बार भी दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. साल 2013 में उन्होंने सेरछिप और ह्रांगतुजरे सीटों पर जीत दर्ज की थी. वह 1978 के बाद से रिकॉर्ड नौवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन इस बार वे एक सीट भी बचाने में नाकाम रहे. साल 2013 में कांग्रेस में साल 2008 में जीती गई सीटों की संख्या में एक का इजाफा कर 33 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा एनएमएफ को पांच सीटें और एमपीसी को एक सीट मिली थी.
तेलंगाना में TRS ने कांग्रेस और बीजेपी को धोया, मध्य प्रदेश में टी-20 जैसा मुकाबला, राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से पीछे
2013 में ललथनहवला पांचवी बार लगातार किसी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. इनके अलावा माकपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत ज्योति बसु के नाम ये रिकोर्ड था, जो लगातार पांच बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे. बसु साल 1977 से 2000 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. इनके कार्यकाल में ही पश्चिम बंगाल में भूमि सुधार और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने का कार्य किया गया.
विधानसभा चुनाव 2018 परिणाम LIVE UPDATES : रुझानों में MP में कांग्रेस को बहुमत, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस की वापसी के संकेत
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त, मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं