विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

'टीपू' को दोबारा सत्‍ता में आने के लिए अपने इस लकी मर्सिडीज रथ पर भी भरोसा!

'टीपू' को दोबारा सत्‍ता में आने के लिए अपने इस लकी मर्सिडीज रथ पर भी भरोसा!
अखिलेश यादव और राहुल गांधी (फाइल फोटो)
इस बार के यूपी चुनावों में सपा नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन और अपनी चुनावी रणनीतियों को आकार देने के साथ ही एक खास चीज पर भरोसा किया. दरअसल इस खास चीज पर उन्‍होंने दोबारा भरोसा किया है. दरअसल यह उनका लकी मर्सिडीज रथ है जिस पर सवार होकर उन्‍होंने शनिवार को छह घंटे तक वाराणसी में अपना रोड शो किया. अंग्रेजी अखबार द टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि इस रथ को चंडीगढ़ के पास एक जगह पर बनाया गया है. जिस आदमी ने इसको बनाया है, उसकी खास बात यह है कि वो जिसका भी रथ बनाता है, सरकार उसी की बनती है.

इस रथ पर सवार होकर 2012 में भी अखिलेश ने चुनावी अभियान चलाया था. इस बार इस तरह के दो रथ चंडीगढ़ से बनकर लखनऊ पहुंचे हैं. अखिलेश ने मर्सिडीज बेंज बस के संशोधित रूप में तैयार इस रथ से उन्‍होंने इस बार के अपने चुनावी अभियान को संचालित किया है. गठबंधन के साथी राहुल गांधी के साथ रोड शो किए हैं. इसको वह अपने लिए बेहद लकी मानते हैं.

इस अत्‍याधुनिक रथ में ब्‍लूटूथ डिवाइसेज लगी हैं और इसमें 10 फीट हाइड्रोलिक लिफ्ट लगी है जिससे वह भीड़ का बेहतरीन तरीके से नजारा देख सकते हैं. इसमें ऐसा डायस भी है जिस पर 15 लोग सवार हो सकते हैं. इस मर्सिडीज रथ में आराम करने के लिए बेड समेत डिनर टेबल और टॉयलट की सुविधा भी उपलब्‍ध है. अब चुनाव अभियान समाप्‍त होने के बाद 11 मार्च को मतगणना वाले दिन ही पता चलेगा कि क्‍या इस बार भी यह रथ पिछले बार की तरह टीपू यानी अखिलेश यादव के लिए लकी साबित होता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, अखिलेश यादव का मर्सिडीज रथ, Akhilesh Yadav Mercedes, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Polls 2017, UP Poll 2017