विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

राहुल और अखिलेश 'दो हंसों का जोड़ा', चुनाव के बाद बिछड़ जाएगा : मुख्तार अब्बास नकवी

राहुल और अखिलेश 'दो हंसों का जोड़ा', चुनाव के बाद बिछड़ जाएगा : मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
रामपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाने साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव 'दो हंसों का जोड़ा' है, जो चुनाव के बाद बिछड़ जाएगा, क्योंकि यह गठबंधन हताशा और भय के कारण बनी है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि लोगों को अब लगने लगा है कि किसानों और छोटे कारोबारियों के शोषण और गरीबों की समस्याओं को तभी दूर किया जा सकता है जब भाजपा सत्ता में आएगी.

उन्होंने कहा, 'राहुल और अखिलेश एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे और अब भाजपा के भय से इन दोनों ने हाथ मिला लिया. भाजपा चुनाव जीतने जा रही है और कोई भी गठबंधन उसे पराजित नहीं कर सकता है.' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद दोनों को मुलायम सिंह यादव और सोनिया गांधी के आर्शीवाद की जरूरत होगी, क्योंकि इन्हें भाजपा के हाथों पराजय मिलेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com