विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

सुखबीर सिंह बादल ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया उग्रवादी संगठनों से धन लेने का आरोप

सुखबीर सिंह बादल ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया उग्रवादी संगठनों से धन लेने का आरोप
सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल उग्रवादी संगठनों से धन ले रहे हैं.
नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव प्रचार गति पकड़ने लगा है और साथ ही आरोपों की बौछारें भी शुरू हो गई हैं. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को फिरोजपुर में अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल उग्रवादी संगठनों से मिलमिलाप बढ़ा रहे हैं और उनसे पैसे भी ले रहे हैं.      

सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पंजाबियों को बताना चाहिए कि वे ‘‘उग्रवादियों के मुखौटा संगठनों के साथ मेलमिलाप क्यों कर रहे हैं और उनसे धन क्यों ले रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह साफ है कि केजरीवाल न सिर्फ ‘‘उग्रवादियों के मुखौटा संगठनों के साथ संबंध बढ़ा रहे हैं बल्कि उनसे धन भी ले रहे हैं.’’

सुखबीर सिंह ने सवाल किया, ‘‘उन्हें पंजाबियों को बताना चाहिए कि कड़ी मेहनत से हासिल की गई पंजाब की शांति को भंग करने को प्रतिबद्ध कट्टरपंथी तत्वों के साथ उन्होंने क्या समझौता किया है. आप अखंड कीर्तनी जत्था के साथ नाश्ते पर बैठक क्यों कर रहे हैं, जबकि यह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मुखौटा संगठन है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप यूनाइटेड अकाली दल के मोखान सिंह से क्यों मिले, जो तरन तारन में आयोजित अलगाववादी सम्मेलन का मुख्य आयोजक था?’’
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुखबीर सिंह बादल, अरविंद केजरीवाल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, आरोप, उग्रवाद, Sukhbir Singh Badal, Arvind Kejriwal, Punjab Assembly Elections 2017, SAD, AAP, Millitants, Alligation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com