
एग्जिट पोल्स के बाद गठबंधन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिखाई दे रहे हैं.
गठबंधन से जुड़े प्रश्नों का सामना नेता कर रहे हैं.
11 मार्च को चुनावी नतीजा
ऐसा होने की स्थिति में मीडिया ने भी कयास लगाने आरंभ किए तो सीधे गठबंधन से जुड़े प्रश्नों का सामना समाजवादी पार्टी, बीएसपी और भाजपा के नेताओं का करना पड़ रहा है.
ऐसे में बीबीसी से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि यदि जरूरत होगी तो वह बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए बीएसपी से बातचीत करेंगे. वहीं, टाइम्स नाऊ चैनल से बातचीत में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर कहा कि 11 तारीख को चुनाव परिणाम आ जाने के बाद वह अखिलेश के प्रस्ताव पर जरूरत पड़ने के बाद गौर करेंगी. मायावती ने कहा कि भाजपा को दूर रखने के मुद्दे पर वो 11 मार्च के बाद गौर करेंगी.
बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर चुनाव नतीजा सपा के पक्ष में नहीं आए तो वो बीजेपी को रोकने के लिए बुआ (मायावती) से हाथ मिला सकते हैं. इससे बीजेपी प्रदेश में राष्ट्रपति शासन नहीं लगा सकेगी. हालांकि उन्होंने दावा किया कि 11 मार्च का चुनावी नतीजा उनके पक्ष में आएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, मायावती, अखिलेश यादव, एग्जिट पोल, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017, Mayawati, Akhilesh Yadav, Exit Polls, Uttar Pradesh