विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

पुदुच्चेरी: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के अंक तक पहुंची

पुदुच्चेरी: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के अंक तक पहुंची
प्रतीकात्मक चित्र
पुदुच्चेरी: 30 सदस्यों वाली पुदुच्चेरी विधानसभा के मतगणना के रुझानों में कांग्रेस बहुमत के अंक तक पहुंचती नजर आ रही है।  सभी सीटों के मिले रुझान/परिणाम के अनुसार कांग्रेस 17 सीट पर आगे है, पार्टी को बहुमत के लिए 16 सीटों की जरूरत है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एन रंगासामी की पार्टी (एआईएनआरसी) 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एडीएमके 4 सीट पर आगे है जबकि एक सीट पर अन्य उम्मीदवार को बढ़त हासिल है।

राज्य के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (एआईएनआरसी) चुनाव जीत गए हैं, उन्होंने इंदिरा नगर सीट से जीत हासिल की। गत 16 मई को हुए चुनाव में 96 निर्दलियों सहित कुल 344 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था। मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अन्‍य प्रमुख उम्मीदवारों में नेता विपक्ष वी वैतिलिंगम (कांग्रेस), विधानसभा अध्यक्ष वी स्बापति, पूर्व राज्यसभा सदस्य पी कन्नन (अन्नाद्रमुक) और पीसीसी नेता ए नमासिवायम शामिल हैं। एआईएनआरसी, अन्नाद्रमुक, बीजेपी और पीएमके ने अपने दम पर चुनाव लड़ा है, जबकि कांग्रेस ने द्रमुक के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है। पुडुचेरी में 84.8 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2011 के मुकाबले 2.11 प्रतिशत कम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मालिक के Work From Home से खुश नहीं था कुत्ता, परेशान होकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
पुदुच्चेरी: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के अंक तक पहुंची
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Next Article
Gauahar Khan दोस्तों के साथ Pool में यूं चिल करती आईं नजर, Photos हुईं वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com