एंटनी का चुनाव अभियान राज्य के सभी 14 जिलों में होगा और 14 मई को समाप्त होगा
तिरुवनंतपुरम:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केरल इकाई ने राज्य विधानसभा चुनाव में पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी द्वारा उनके खिलाफ प्रचार के तरीके पर नाराजगी जताई है। बीजेपी ने एंटनी पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग जाने की धमकी दी है।
एंटनी शनिवार से केरल के लोगों को बीजेपी मुक्त सरकार लाने का आग्रह कर रहे हैं। एंटनी ने सोमवार को भी भाजपा पर हमला बोला और उत्तरी केरल में संवाददाताओं से कहा कि अगर बीजेपी को आने दिया गया, तो विवेकानंद ने केरल के बारे में जो कहा था, वह सच साबित हो जाएगा।
इस पर केरल बीजेपी अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी के खिलाफ एंटनी की टिप्पणियां अनुचित हैं। उन्होंने कहा, 'हम उनकी इन टिप्पणियों के खिलाफ चुनाव आयोग जाएंगे कि अगर भाजपा केरल विधानसभा में जीतती है तो शांति खत्म हो जाएगी। सांप्रदायिक माहौल बनाने के लिए इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं और यह अनुचित है।'
बीजेपी 140 सीटों वाली केरल विधानसभा में अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है। बीजेपी प्रवक्ता जे. पद्मकुमार ने राज्य पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि एंटनी अगस्तावेस्टलैंड सौदे से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कासरगोड जिले से रविवार को शुरू हुआ एंटनी का चुनाव अभियान राज्य के सभी 14 जिलों में होगा और 14 मई को समाप्त होगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
एंटनी शनिवार से केरल के लोगों को बीजेपी मुक्त सरकार लाने का आग्रह कर रहे हैं। एंटनी ने सोमवार को भी भाजपा पर हमला बोला और उत्तरी केरल में संवाददाताओं से कहा कि अगर बीजेपी को आने दिया गया, तो विवेकानंद ने केरल के बारे में जो कहा था, वह सच साबित हो जाएगा।
इस पर केरल बीजेपी अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन ने संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी के खिलाफ एंटनी की टिप्पणियां अनुचित हैं। उन्होंने कहा, 'हम उनकी इन टिप्पणियों के खिलाफ चुनाव आयोग जाएंगे कि अगर भाजपा केरल विधानसभा में जीतती है तो शांति खत्म हो जाएगी। सांप्रदायिक माहौल बनाने के लिए इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं और यह अनुचित है।'
बीजेपी 140 सीटों वाली केरल विधानसभा में अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है। बीजेपी प्रवक्ता जे. पद्मकुमार ने राज्य पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा कि एंटनी अगस्तावेस्टलैंड सौदे से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कासरगोड जिले से रविवार को शुरू हुआ एंटनी का चुनाव अभियान राज्य के सभी 14 जिलों में होगा और 14 मई को समाप्त होगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, केरल चुनाव, केरल विधानसभा चुनाव 2016, विधानसभाचुनाव2016, भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी, एके एंटनी, Kerala, Kerala Polls, Kerala Assembly Polls 2016, AssemblyPolls2016, BJP, A K Antony