विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2012

कुशवाहा ने पैसे से खरीदी बीजेपी की सदस्यता : रामाशीष राय

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए यूपी बीजेपी के नेता रामाशीष राय ने कहा है कि बाबू सिंह कुशवाहा ने बीजेपी की सदस्यता खरीदी है।
लखनऊ: मायावती सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को बीजेपी में शामिल करने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए यूपी बीजेपी के नेता रामाशीष राय ने कहा है कि बाबू सिंह कुशवाहा ने बीजेपी की सदस्यता खरीदी है।

रामाशीष राय ने कहा कि बाबू सिंह कुशवाहा ने बीजेपी में शामिल होने के लिए काफी पैसे खर्च किए हैं। रामाशीष राय ने पार्टी नेतृत्व से इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। साथ ही ये भी कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व ऐसा नहीं करता है तो इसका मतलब है कि वह भी पैसे के इस खेल में शामिल है। इस बयान के बाद बीजेपी ने रामाशीष राय को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, BJP, UP Leader, Babu Singh Kushwaha, Ramashish Rai, बीजेपी सस्पेंड, यूपी नेता, बाबू सिंह कुशवाहा, रामाशीष राय