विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

मध्य प्रदेश चुनाव : अखिलेश यादव को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में आई खराबी, सुरक्षित उतारा गया

Madhya Pradesh Elections: मध्य प्रदेश के खजुराहो में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर में हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई, 10 मिनट तक हवा में रहने के बाद उसे सुरक्षित वापस उतारा गया

मध्य प्रदेश चुनाव : अखिलेश यादव को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में आई खराबी, सुरक्षित उतारा गया
हेलीकाप्टर में खराबी आने से अखिलेश यादव को खजुराहो में वापस एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा.
खजुराहो:

MP Assembly Elections 2023:समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर में बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद कुछ तकनीकी खराबी आ गई, लेकिन 10 मिनट तक हवा में रहने के बाद उसे वहां सुरक्षित रूप से वापस उतारा गया.

पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने कहा कि यादव को सीधी और चित्रकूट विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना था, लेकिन उन्हें दोनों कार्यक्रम रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

उन्होंने बताया कि यादव को ले जा रहा हेलीकॉप्टर 10 मिनट तक हवा में रहा. जैसे ही इसमें कुछ तकनीकी खराबी आई, यह दोपहर 12.30 बजे के आसपास सुरक्षित तरीके से हवाई अड्डे पर लौट आया.

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विवाद के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार कर रहे हैं. सपा नेता ने प्रदेश के छतरपुर जिले में रोड शो निकाला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com