MP Assembly Elections 2023:समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर में बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद कुछ तकनीकी खराबी आ गई, लेकिन 10 मिनट तक हवा में रहने के बाद उसे वहां सुरक्षित रूप से वापस उतारा गया.
पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने कहा कि यादव को सीधी और चित्रकूट विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना था, लेकिन उन्हें दोनों कार्यक्रम रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
उन्होंने बताया कि यादव को ले जा रहा हेलीकॉप्टर 10 मिनट तक हवा में रहा. जैसे ही इसमें कुछ तकनीकी खराबी आई, यह दोपहर 12.30 बजे के आसपास सुरक्षित तरीके से हवाई अड्डे पर लौट आया.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विवाद के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार कर रहे हैं. सपा नेता ने प्रदेश के छतरपुर जिले में रोड शो निकाला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं