"मिलकर लड़ेंगे" : राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे ने करवाई गहलोत-पायलट की 'सुलह'!
Reported by हर्षा कुमारी सिंह, Translated by अंजलि कर्मकार,इन मुलाकातों को कांग्रेस नेतृत्व की ओर से राजस्थान में गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कमलनाथ को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर सकती है कांग्रेस : सूत्र
Reported by अनुराग द्वारी, Written by अंजलि कर्मकार,दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा, "हमारी लंबी चर्चा चली. हमारा आंतरिक आकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिलीं. हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली हैं."
कर्नाटक में अब सिद्धारमैया के सामने मंत्रिमंडल गठन, चुनावी वादों को पूरा करने की चुनौती
Reported by ख़बर न्यूज़ डेस्क, Edited by तिलकराज,कर्नाटक में लिंगायत के 39 विधायक, वोक्कालिगा के 21, अनुसूचित जाति के 22, अनुसूचित जनजाति के 15, मुस्लिम के नौ और कुरुबा के आठ विधायक समेत अन्य भी मंत्रिमंडल में प्रमुख भूमिका की मांग कर रहे हैं.
Exclusive: क्या ढाई साल ही कर्नाटक CM रहेंगे सिद्धारमैया? उसके बाद मिल सकती है DKS को कमान
Reported by सुनील प्रभु, Translated by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके भावी डिप्टी डीके शिवकुमार का गुरुवार को बेंगलुरु पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब 2 बजे सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके शिवकुमार से बातचीत की थी. इसके बाद ही वे डिप्टी CM पद के लिए तैयार हुए. इसके बाद गुरुवार दोपहर 12 बजे केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.
सिद्धारमैया: बिना मोबाइल फोन के नेता, जो अब कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार वापसी का हैं चेहरा
Reported by वसुधा वेणुगोपाल, Translated by अंजलि कर्मकार,यह सिद्धारमैया ही थे, जिन्होंने 2013-18 के बीच कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल के सफल कार्यकाल का नेतृत्व किया. ये कर्नाटक में अपने आप में एक मील का पत्थर है, क्योंकि कर्नाटक ऐसे राज्य के रूप में भी जाना जाता है, जहां ज्यादातर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाते हैं.
इन 3 वजहों से सिद्धारमैया की हुई जीत, लेकिन DKS भी इसलिए नहीं हारे
Reported by वीर राघव, Translated by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार 5वें दिन खत्म हो गया. कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे. डीके शिवकुमार उप-मुख्यमंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु में 20 मई को होगा.
दूसरी बार CM बन रहे सिद्धारमैया ने JDS छोड़ थामा था कांग्रेस का 'हाथ', ऐसा रहा है राजनीतिक करियर
Written by चंदन वत्स,सिद्धारमैया किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं, वह स्पष्ट बोलने वाले व्यक्ति हैं, यही वजह है कि उन्हें जनता का साथ मिलता रहा और अब वो दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन रहे हैं.
सोनिया गांधी से बात करने के बाद ही उपमुख्यमंत्री बनने पर राज़ी हुए डी.के. शिवकुमार
Translated by विवेक रस्तोगी,कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने बुधवार देर शाम डी.के. शिवकुमार से बात की थी, और उसके बाद वह नंबर 2 पद के लिए राज़ी हो गए. बताया गया है कि बेंगलुरू में शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा.
कर्नाटक में 5 गारंटी लागू करने की चुनौती, वादों को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार कहां से जुटाएगी पैसे?
Reported by NDTV इंडिया, Written by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा किए गए '5 गारंटी' के वादे को लागू करने से राज्य के खजाने पर हर साल करीब 50000 करोड़ रुपये का भार पड़ सकता है.
डीके शिवकुमार को मनाने के लिए कांग्रेस ने दिए 2 ऑफर, किसी पर भी नहीं हुए राज़ी
Reported by सुनील प्रभु, Translated by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सीएम बनने पर अड़ गए हैं. कांग्रेस आलाकमान सिद्धारमैया को सीएम बनाना चाहती है. इसलिए शिवकुमार को मनाने के लिए आलाकमान ने उन्हें 2 प्रस्ताव दिए हैं.
कहां फंसा कर्नाटक का पेंच? 2 डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर भी तैयार नहीं डीके शिवकुमार: सूत्र
Reported by मनोरंजन भारती, Written by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया. अब मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस आलाकमान सीएम को लेकर चार दिन से मंथन कर रही है. लेकिन अब तक कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया जारी है. फैसला होते ही हम ऐलान कर देंगे.
कर्नाटक CM पर आज भी बेनतीजा रही कांग्रेस की बैठक, सिद्धारमैया-शिवकुमार को दिल्ली में रहने को कहा
Reported by NDTV इंडिया, Written by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की जंग जीतने और प्रचंड बहुमत पाने के बाद कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है. सीएम की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कांटे की टक्कर है. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने सीएम पद और आलाकमान को लेकर बयान भी दिए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. अब बुधवार को कर्नाटक के सीएम का ऐलान हो सकता है.
कर्नाटक CM की रेस में सिद्धारमैया चल रहे हैं आगे
मनोरंजन भारती,कर्नाटक में चुनाव से पहले हुए सर्वे में भी मुख्यमंत्री के तौर पर लोगों की पहली पसंद सिद्धारमैया ही रहे हैं. बाकी नेता तो उनकी लोकप्रियता में काफी पीछे थे.
सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार की क्या हैं ताकत और कमजोरी? कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पास 3 फॉर्मूले
Reported by मनोरंजन भारती, Edited by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थीं. बीजेपी के खाते में 66 सीटें आईं. वहीं, जेडीएस को19 सीटें मिली. प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा है. सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने दावेदारी पेश की है.
कर्नाटक में मिली हार से बीजेपी ने लिया सबक, राजस्थान-मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बदलेगी रणनीति
Reported by अखिलेश शर्मा, Written by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक चुनाव में मिली हार से बीजेपी ने कई सबक लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब बीजेपी इस साल होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में रणनीति में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है. पार्टी अपने क्षेत्रीय नेताओं को महत्व देगी.
"मैं बगावत नहीं करता, सिद्धारमैया को शुभकामनाएं..." : कर्नाटक CM पर सस्पेंस के बीच डीके शिवकुमार
Reported by नेहाल किदवई, Translated by अंजलि कर्मकार,कांग्रेस की ओर से अब तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन शिवकुमार ने सिद्धारमैया को शुभकामनाएं भी दे दी हैं. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि आलाकमान के फैसले से डीके शिवकुमार नाराज हैं. इसलिए उन्होंने अपना दौरा रद्द किया.
कर्नाटक की कमान किसे? आज खत्म हो सकता है CM पर सस्पेंस
Reported by नेहाल किदवई, Written by अंजलि कर्मकार,कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की जंग जीतने और प्रचंड बहुमत पाने के बाद कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री को लेकर मंथन चल रहा है. सीएम की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. इस बीच कांग्रेस की तरफ से नियुक्त किए गए तीन सेंट्रल ऑब्जर्वर रिपोर्ट लेकर दिल्ली लौट चुके हैं. ऑब्जर्वर्स ने सभी विधायकों से उनकी राय ली.
कर्नाटक चुनाव में रणनीति बदलना क्यों नहीं आया BJP के काम : समझें आंकड़ों से
Written by मोहित एम राव, Translated by विवेक रस्तोगी,कर्नाटक चुनाव से पहले BJP ने दो साहसिक कदम उठाए थे - आमतौर पर कर्नाटक में BJP की बागडोर संभालते रहे मज़बूत लिंगायत राजनेताओं पर निर्भरता को कम कर दिया, और अलोकप्रिय माने जाने वाले विधायकों के टिकट काट दिए. उस वक्त BJP के रणनीतिकारों का कहना था, यह सत्ता-विरोधी लहर का मुकाबला करने के लिए गुजरात और मध्य प्रदेश से अपनाई गई रणनीति थी, जहां 'हिन्दुत्व' अक्सर जातिगत हिसाब-किताब और विधायकों के व्यक्तिगत प्रभाव पर भारी पड़ता रहा है.
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए साल भर से परदे के पीछे काम कर रहा था एक शख्स
Written by वसुधा वेणुगोपाल, Edited by सूर्यकांत पाठक,यदि राजनीतिक रिवायत संघर्ष का आधार बनती है, तो राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों का चुनना, वोटिंग को लेकर व्यवहार का अध्ययन करना और एक कैंपेन तैयार करना भी चुनावी जीत के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है.
मध्य प्रदेश चुनाव से पहले CM शिवराज की किसानों को सौगात, ब्याज माफी योजना की आज करेंगे शुरुआत
Reported by अनुराग द्वारी, Edited by पीयूष,अब मध्य प्रदेश में भी चुनाव ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं. ऐसे में तमाम पार्टियों का वोटर्स को लुभाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.