विधानसभा चुनाव 2023

मध्य प्रदेश : उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सात बार के विधायक, मंत्री पद का व्यापक अनुभव

मध्य प्रदेश : उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सात बार के विधायक, मंत्री पद का व्यापक अनुभव

,

मध्यप्रदेश के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक जगदीश देवड़ा भाजपा के सात बार के विधायक हैं, जिन्होंने अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में प्रवेश किया था और उन्होंने राज्य की भाजपा सरकारों की मंत्रिपरिषद में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाली. भाजपा विधायक दल के नेता और उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने यहां लाल परेड ग्राउंड में एक भव्य समारोह में बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. देवड़ा और एक अन्य उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पहली बार बने विधायक, RSS के हैं करीबी

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पहली बार बने विधायक, RSS के हैं करीबी

,

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बुधवार को शपथ लेने वाले दो उपमुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और महामंत्री विजय शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी माने जाते हैं. साव और शर्मा अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं. साव एक प्रमुख ओबीसी नेता हैं, वहीं शर्मा ब्राह्मण हैं. 2000 में राज्य गठन के बाद यह पहली बार है कि राज्य में दो उप मुख्यमंत्री बने हैं. दोनों पहली बार विधायक चुने गए हैं.

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

,

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. राजभवन के बयान के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल के बाहर होगा. राज्यपाल ने मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की ओर से प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है.

छत्तीसगढ़ : जमीनी स्तर से जुड़ाव वाला भाजपा का आदिवासी चेहरा हैं विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ : जमीनी स्तर से जुड़ाव वाला भाजपा का आदिवासी चेहरा हैं विष्णु देव साय

,

गांव के सरपंच से राज्य के मुख्यमंत्री तक का सफर तय करने वाले छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को शपथ ग्रहण की. कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता साय की पहचान राज्य में भाजपा के विनम्र नेता के रूप में है. इस छवि और मेहनत के बल पर ही साय कई बार सांसद रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह भी हासिल की. वहीं, संगठनात्मक कौशल के कारण वह लंबे समय तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी रहे.

विष्णुदेव साय ने ली छत्तीसगढ़ CM पद की शपथ, विजय शर्मा, अरुण साव बने डिप्टी CM

विष्णुदेव साय ने ली छत्तीसगढ़ CM पद की शपथ, विजय शर्मा, अरुण साव बने डिप्टी CM

,

Vishnu deo Sai : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने साइंस कॉलेज मैदान में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विष्‍णुदेव साय को मुख्‍यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली.

भजन लाल शर्मा: नए विधायकों के फोटो सेशन में पीछे की कतार में, कुछ ही मिनट बाद राजस्थान की राजनीति के केंद्र में

भजन लाल शर्मा: नए विधायकों के फोटो सेशन में पीछे की कतार में, कुछ ही मिनट बाद राजस्थान की राजनीति के केंद्र में

,

मंगलवार दोपहर तक किसी को अंदाजा नहीं था कि नवनिर्वाचित विधायकों के फोटो सेशन में पीछे की एक कतार में कोने की तरफ खड़ा व्यक्ति कुछ ही मिनट बाद राज्य की राजनीति के केंद्र में होगा. भजनलाल शर्मा की मंगलवार की कहानी कुछ ऐसी ही रही. भरतपुर के एक ग्राम पंचायत के सरपंच रहे शर्मा राजस्थान के आगामी मुख्यमंत्री होंगे.

विधायकों की ग्रुप फोटो में तीसरी लाइन में बैठे थे भजनलाल शर्मा, कुछ मिनट बाद BJP ने दे दी राजस्थान की कमान

विधायकों की ग्रुप फोटो में तीसरी लाइन में बैठे थे भजनलाल शर्मा, कुछ मिनट बाद BJP ने दे दी राजस्थान की कमान

,

भजनलाल शर्मा राजस्थान चुनाव में सांगानेर सीट से मैदान में थे. बीजेपी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया था. शर्मा ने चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया.

Explainer: हिंदी हार्टलैंड में 'सरप्राइज' की हैट्रिक के पीछे क्या है BJP का गेम प्लान

Explainer: हिंदी हार्टलैंड में 'सरप्राइज' की हैट्रिक के पीछे क्या है BJP का गेम प्लान

,

एक हफ्ते की सीक्रेट डील-मेकिंग और विपक्ष की तीखी आलोचनाओं के बाद बीजेपी ने तीन बड़े कदम उठाए. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम के तौर पर बीजेपी की पसंद राज्य-केंद्रित जाति/वर्ग समीकरण के लिए नहीं, बल्कि अलग-अलग समुदायों और जातियों के क्षेत्रीय प्रसार के लिए भी एक संकेत है.

दीया कुमारी : 'जयपुर की बेटी' होगी राजस्‍थान की डिप्‍टी सीएम, तीन चुनाव, तीन सीटें और तीनों बार मिली जीत

दीया कुमारी : 'जयपुर की बेटी' होगी राजस्‍थान की डिप्‍टी सीएम, तीन चुनाव, तीन सीटें और तीनों बार मिली जीत

,

Rajasthan Deputy CM: दीया कुमारी (Diya Kumari) जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्‍य हैं. विद्याधर नगर से उन्‍होंने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71,000 से अधिक वोटों से हराया. 

सब भगवान की मर्जी... भजनलाल शर्मा के राजस्थान CM बनने पर बोले पिता, मां ने कहा- खूब काम करेगा बेटा

सब भगवान की मर्जी... भजनलाल शर्मा के राजस्थान CM बनने पर बोले पिता, मां ने कहा- खूब काम करेगा बेटा

,

Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले है. लेकिन वर्तमान में जयपुर के जवाहर सर्किल में परिवार के साथ रहते हैं. उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी दोनों का करीबी माना जाता है. 

"चौतरफा विकास करेंगे..." : राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा ने जनता से किया वादा

,

Rajasthan New CM : भजनलाल शर्मा ने विधायक दल द्वारा चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं को धन्‍यवाद दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमसे जो राजस्‍थान की अपेक्षा है, निश्चित रूप से हम उसे पूरा करेंगे. 

दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, वासुदेव देवनानी बनेंगे स्पीकर

दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, वासुदेव देवनानी बनेंगे स्पीकर

,

एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी नए चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपकर BJP ने चौंकाया है. राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है.

BJP ने फिर चौंकाया, राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री; 2 डिप्टी-CM के नाम का भी हुआ ऐलान

BJP ने फिर चौंकाया, राजस्थान में भजनलाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री; 2 डिप्टी-CM के नाम का भी हुआ ऐलान

,

Bhajan Lal Sharma Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है. प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई. नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा.

'शिव' के राज की विदाई और BJP को भाए 'मोहन', जानिए- CM चेहरे के फैसले पर क्या बोले चौहान?

'शिव' के राज की विदाई और BJP को भाए 'मोहन', जानिए- CM चेहरे के फैसले पर क्या बोले चौहान?

,

उज्‍जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने कहा, "मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं. मैं आप सभी को, राज्य नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आपके प्रेम और समर्थन से मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा."

VIDEO : शिवराज चौहान ने सिर पर रखा हाथ तो मोहन यादव ने छूए पैर, MP में ऐसे हुआ सत्ता का 'ट्रांसफर'

VIDEO : शिवराज चौहान ने सिर पर रखा हाथ तो मोहन यादव ने छूए पैर, MP में ऐसे हुआ सत्ता का 'ट्रांसफर'

,

मोहन यादव ने कहा, "मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं. मैं आप सभी को, राज्य नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं. आपके प्रेम और समर्थन से मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगा."

"मेहनत का फल..." : मोहन यादव के एमपी का CM बनने पर पत्नी ने जाहिर की खुशी; देखें VIDEO

,

मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर उनके परिवार में खुशी है. उनकी पत्नी ने सीमा यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भगवान ने मेहनत का फल दिया है.

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला

,

Madhya Pradesh New CM : मोहन यादव का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ और इसके बाद 2013 में मोहन यादव पहली बार विधायक बने.

रमन सिंह होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर, अरुण साव और विजय शर्मा बनेंगे डिप्टी CM : सूत्र

रमन सिंह होंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर, अरुण साव और विजय शर्मा बनेंगे डिप्टी CM : सूत्र

,

रमन सिंह 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं. साथ ही इस बार भी वो मुख्‍यमंत्री के दावेदार माने जा रहे थे.

विष्णुदेव साय : लगातार 4 बार रहे MP, 2019 में नहीं मिला टिकट, अब BJP ने दी छत्तीसगढ़ CM की कुर्सी

विष्णुदेव साय : लगातार 4 बार रहे MP, 2019 में नहीं मिला टिकट, अब BJP ने दी छत्तीसगढ़ CM की कुर्सी

,

छत्तीसगढ़ में नए मुख्‍यमंत्री का इंतजार खत्‍म हो गया है. भाजपा विधायक दल की बैठक में विष्‍णुदेव साय के नाम पर मुहर लगाई गई है. विष्‍णुदेव साय ने अपना राजनीतिक सफर सरपंच से शुरू किया था. भाजपा ने मुख्‍यमंत्री के कई दावेदारों के बीच उन्‍हें छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए चुना है. चार बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे साय का परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा रहा है. आइए जानते हैं साय के सरपंच से सीएम तक के राजनीतिक सफर को :

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय, पूर्व CM रमन सिंह के हैं करीबी

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय, पूर्व CM रमन सिंह के हैं करीबी

,

Chhattisgarh New CM : विष्णुदेव साय को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का करीबी माना जाता है. उन्‍होंने अपना राजनीतिक सफर सरपंच से शुरू किया था. 1990 से लेकर 1998 तक मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com