विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2013

राजस्थान चुनाव : भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने नामांकन दाखिल किया

राजस्थान चुनाव : भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने नामांकन दाखिल किया
झालरापाटन:

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद की घोषित उम्मीदवार वसुंधरा राजे ने सोमवार को झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नांमाकन पत्र दाखिल किया।

राजे के नांमाकन पत्र दाखिल करने के वक्त भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। वसुंधरा राजे ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोगों से विकास में पूरी तरह से असफल रहीं।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल में राज्य में स्कूलों में शिक्षक नहीं है, अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है, लोगों को पानी, बिजली नहीं मिल रही है, सड़कें नहीं हैं। महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है, लेकिन जनता की ताकत है, जनता के सहयोग से फिर सत्ता में आने का दावा किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने पर विदेश में जमा कांग्रेस का स्विटजरलैंड में जमा काला धन लाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वसुंधरा राजे, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013, भाजपा, झालरापाटन, Rajasthan Assembly Elections 2013, Vasundhara Raje, Assembly Polls 2013, BJP, Jhalrapatan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com