अस्पताल में भर्ती पीड़ित दलित।
- कथित रूप से गौरक्षकों के पीटे जाने से हुए घायल
- अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हालत बिगड़ी
- मामले में अब तक कुल 20 आरोपी गिरफ्तार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:
ऊना के समढियाला गांव में कथित रूप से गौरक्षकों द्वारा बेदर्दी से पीटे जाने पर घायल चार दलितों को आज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। पहले उन्हें राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उन्हें मंगलवार की शाम को छुट्टी दे दी गई थी।
अहमदाबाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया
राजकोट के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके कुछ जानने वालों का कहना था कि वे अभी पूरी तरह ठीक महसूस नहीं कर रहे फिर भी उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहां से वापस ऊना के अपने समढियाला गांव पहुंचने के बाद चारों में से एक बेचरभाई सरवैया के कान और मुंह में से खून निकला और तबियत दोबारा खराब होने लगी। इसके बाद चारों को बुधवार की सुबह फिर से अस्पताल में दाखिल कराने का फैसला लिया गया। चारों को ऊना से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 
जांच में खुलासा, गाय को शेर ने मारा था
इस बीच इस मामले की जांच कर रही सीआईडी क्राइम ने मंगलवार को चार और लोगों को अत्याचार के आरोप में गिरफ्तार किया और एक बाइक जब्त की। अब तक इस मामले में कुल 20 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पहले 16 लोग गिरफ्तार हुए थे। मंगलवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीआईडी की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस गाय का पीड़ित दलित चमड़ा निकाल रहे थे उस गाय को शेर ने मारा था। इसके बाद गाय के मालिक ने इन लोगों को गाय के अंतिम संस्कार के लिए बुलाया था।
अहमदाबाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया
राजकोट के अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके कुछ जानने वालों का कहना था कि वे अभी पूरी तरह ठीक महसूस नहीं कर रहे फिर भी उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहां से वापस ऊना के अपने समढियाला गांव पहुंचने के बाद चारों में से एक बेचरभाई सरवैया के कान और मुंह में से खून निकला और तबियत दोबारा खराब होने लगी। इसके बाद चारों को बुधवार की सुबह फिर से अस्पताल में दाखिल कराने का फैसला लिया गया। चारों को ऊना से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जांच में खुलासा, गाय को शेर ने मारा था
इस बीच इस मामले की जांच कर रही सीआईडी क्राइम ने मंगलवार को चार और लोगों को अत्याचार के आरोप में गिरफ्तार किया और एक बाइक जब्त की। अब तक इस मामले में कुल 20 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पहले 16 लोग गिरफ्तार हुए थे। मंगलवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीआईडी की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस गाय का पीड़ित दलित चमड़ा निकाल रहे थे उस गाय को शेर ने मारा था। इसके बाद गाय के मालिक ने इन लोगों को गाय के अंतिम संस्कार के लिए बुलाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऊना दलित, गुजरात, गौरक्षक, हमला, अस्पताल में भर्ती, समढियाल गांव, अहमदाबाद, Una, Una Dalit Attack, Gujarat, Samdhiyal Village, Ahemdabad