विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के समुद्र में पकड़ी पांच पाकिस्तानी नावें

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के समुद्र में पकड़ी पांच पाकिस्तानी नावें
भारतीय कोस्ट गार्ड
नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के समुद्र में लकड़ी की पांच नाव को भारतीय इलाके में पकड़ा है. गुजरात के जकाऊ के समुद्री तट करीब 21 किलोमीटर इन नावों को पकड़ा गया है. इन नावों में सवार 26 लोगों को भी बल ने पकड़ा है.

जकाऊ गुजरात के उत्तर में नालिया के पास है जो सरक्रीक रेखा के दक्षिण में करीब 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.

pak boats
(पकड़ी गईं पाकिस्तानी नावें)

तटरक्षक बल के मुताबिक समुद्री सुरक्षा से जुड़ी तमाम एजेंसिया पकड़े गए पाक नाविकों की जांच करेगी और अगर ये पता चलता है कि ये गलती से भारतीय इलाके में मछली मारने के लिए घुस आए थे, तब इन्हें पाकिस्तान को वापस भेज दिया जाएगा.

बल के मुताबिक फिलहाल जो माहौल है उसे देखते हुए सुरक्षा बल कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि सुरक्षा बल इस मामले को ठोक बजाकर जांच करने के बाद ही इस पर कुछ कह पाएगी. वैसे अभी तक इन नावों से कुछ संदेहास्पद चीज नहीं मिली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मुंबई-अहमदाबाद में ‘म्युकोरमाइकोसिस’ अलर्ट, कम इम्यूनिटी वाले मरीज़ों में फैल रही है बीमारी
भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के समुद्र में पकड़ी पांच पाकिस्तानी नावें
बिना नंबर की सुपर कार चलाना पड़ा बहुत महंगा, सामान्य लक्जरी कार की कीमत के बराबर जुर्माना
Next Article
बिना नंबर की सुपर कार चलाना पड़ा बहुत महंगा, सामान्य लक्जरी कार की कीमत के बराबर जुर्माना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com