विज्ञापन
This Article is From May 12, 2016

हार्दिक पटेल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है : भाजपा सांसद विट्ठल रडाडिया

हार्दिक पटेल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है : भाजपा सांसद विट्ठल रडाडिया
हार्दिक पटेल का फाइल फोटो...
अहमदाबाद: भाजपा सांसद विट्ठल रडाडिया ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) नेता हार्दिक पटेल को 'मानसिक रूप से अस्थिर' बताया और कहा कि वह जेल से खुद को पटेल समुदाय का 'नायक' बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पटेल कोटा आंदोलनकर्ताओं और गुजरात सरकार के बीच कभी मध्यस्थ का काम करने वाले रडाडिया की टिप्पणी हार्दिक द्वारा उन्हें पटेल समुदाय का गद्दार बताए जाने के एक दिन बाद आई है। हार्दिक ने कहा था कि पाटीदारों को अब पोरबंदर के सांसद की जरूरत नहीं।

इस बीच, हार्दिक के करीबी सहयोगी नेता महेश सवनी ने दावा किया कि रडाडिया पर उनकी टिप्पणी को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया। सवनी ने पीएएएस संयोजक से लाजपोर केंद्रीय कारागार में मुलाकात की।

सौराष्ट्र क्षेत्र के एक प्रमुख पटेल नेता रडाडिया ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि हार्दिक ने जेल में अपना मानसिक संतुलना खो दिया है। यही कारण है कि वह एक पागल आदमी की तरह बकवास कर रहे हैं। उनके विचार एक समान नहीं हैं और अपने बयान बदल रहे हैं। मुझे लगता है कि वह जेल में रहते हुए सिर्फ पटेल समुदाय का हीरो बनना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'ऐसा वक्त था जब हार्दिक विट्ठलभाई को एक बहुत सम्मानित व्यक्ति कहा करते थे और अचानक, मैं उनके लिए एक गद्दार हो गया। मैं ऐसे व्यक्ति का चेहरा तक नहीं देखना चाहता, जिसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया हो और मुझे एक गद्दार कहता हो।' रडाडिया ने हार्दिक को अहंकारी बताते हुए कहा कि वह सिर्फ एक आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं, कुछ और नहीं।

इस बीच, सवनी ने लाजपोर जेल के बाहर मीडियाकर्मियों से कहा कि हार्दिक के बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया। उन्हें पीएएएस का नया मध्यस्थ नामित किया गया है। उन्होंने बताया, 'मैं सूरत के लाजपोर जेल में हार्दिक से मिला। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने विट्ठलभाई के खिलाफ कुछ नहीं कहा।' मुलाकात के दौरान हार्दिक ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को संबोधित एक पत्र भी उन्हें सौंपा जो सीलबंद था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, विट्ठल रडाडिया, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति, महेश सवनी, Hardik Patel, Vitthal Radadiya, Patidar Anamat Andolan Samiti, Mahesh Savani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com