विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2017

गुजरात : छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक निलंबित

गुजरात : छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक निलंबित
वीडियो ग्रैब... छात्रों की पिटाई करता शिक्षक...
अहमदाबाद: अमरेली जिले में एक निजी स्कूल के एक शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया. वीडियो में शिक्षक अध्ययन कक्ष में अपने छात्रों की पिटाई करते हुये नजर आ रहा है. फिलहाल गिरफ्तारी से बचने के लिए शिक्षक फरार बताया जा रहा है.

गुजरात सरकार ने मामले पर गौर किया है. वीडियो में शिक्षक राजेश चावड़ा, अमरेली के लाठी शहर के एक स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों को क्रूरता से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. छात्रों को पीटने के पीछे के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुड़ासामा ने आश्वासन दिया कि चावड़ा के खिलाफ ‘‘सख्त कार्रवाई’’ की जाएगीं. वीडियो 23 जनवरी को रिकॉर्ड किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, शिक्षक की क्रूरता, छात्रों की पिटाई, राजेश चावड़ा, अमरेली, लाठी शहर, Gujarat, Students Beaten Up, Rajesh Chawra, Amreli, Lathi City
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com