विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

गुजरात में नवरात्रि उत्सव के दौरान आतंकी खतरे को लेकर विशेष सतर्कता

गुजरात में नवरात्रि उत्सव के दौरान आतंकी खतरे को लेकर विशेष सतर्कता
प्रतीकात्मक फोटो
  • शनिवार को शुरू होगा देवी की आराधना का नौ दिवसीय उत्सव
  • पीओके में आतंकियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई से हमले की आशंका बढ़ी
  • सीएम ने की हालात की समीक्षा, सुरक्षा बढ़ाने का आदेश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात में एक अक्तूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. पंडाल बन रहे हैं और लोग डांस की तैयारियों में जुटे हैं. लाखों लोग इस उत्सव में हिस्सा लेंगे लेकिन इस बार थोड़ी सावधानी बरतने की भी तैयारी है क्योंकि भारत ने आतंकियों के खिलाफ सरहद पार कार्रवाई की है. वैसे भी नवरात्रि पर हमेशा आतंकियों के खतरे का अंदेशा रहता है.

इस बार नवारात्रि उत्सव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए उत्सव के दौरान विशेष अलर्ट के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भारतीय सेना की आतंकियों पर कार्रवाई के बाद की स्थिति की समीक्षा की है. चूंकि राज्य में बड़े पैमाने पर बंदरगाह और रिफाइनरी हैं, इसलिए विशेष सुरक्षा के आदेश दिए गए हैं.

आने वाले नौ दिनों में लोग रात में उत्सवी रंग में रंगे होंगे और जमकर गरबा डांस करेंगे. इस रंग में कोई भंग न हो इसलिए पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. गुजरात वैसे भी सीमांत राज्य होने से यहां मौजूदा माहौल में सीमा से लेकर अंदरूनी इलाकों में सबको चौकस रहने की जरूरत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, नवरात्रि 2016, आतंकी खतरा, सतर्कता, पीओके में सेना की कार्रवाई, पाकिस्तान सीमा, Gujarat, Navratri 2016, Terrorist Threats, High Alert, PoK, Pakistan Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com