अहमदाबाद:
नोटबंदी के विरोध में गुजरात में कांग्रेस जन आक्रोश सप्ताह सप्ताह मना रही है. इसी क्रम शुक्रवार को पार्टी ने 'रेल रोको' और 'बस रोको' अभियान चलाया. सोमवार के बड़े कार्यक्रम से पहले गुजरात में माहौल गरमाने की तैयारी हो रही है.
सूरत, भरुच, बनासकांठा, सुरेंद्र नगर और अहमदाबाद जैसे शहरों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. सूरत में कुछ मिनटों के लिए सुबह ट्रेनें भी रोकीं. वहीं अहमदाबाद में राज्य परिवहन डिपो के बाहर बसों को रोका गया. कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुराने घर के बाहर भी प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है कि मोदी सरकार का नोटबंदी करने का निर्णय आम लोगों पर भारी पड़ रहा है. गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस राज्य में सियासी गरमाहट पैदा करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. कांग्रेस पिछले 20 साल से गुजरात में सत्ता से दूर है.
सूरत, भरुच, बनासकांठा, सुरेंद्र नगर और अहमदाबाद जैसे शहरों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. सूरत में कुछ मिनटों के लिए सुबह ट्रेनें भी रोकीं. वहीं अहमदाबाद में राज्य परिवहन डिपो के बाहर बसों को रोका गया. कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुराने घर के बाहर भी प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है कि मोदी सरकार का नोटबंदी करने का निर्णय आम लोगों पर भारी पड़ रहा है. गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस राज्य में सियासी गरमाहट पैदा करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. कांग्रेस पिछले 20 साल से गुजरात में सत्ता से दूर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, अहमदाबाद, कांग्रेस, नोटबंदी, कांग्रेस प्रदर्शन, रेल रोको अभियान, करेंसी बैन, Gujarat, Ahmedabad, Congress, Currency Ban, Demonetisation