विज्ञापन

दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, ठंड बढ़ी, धूप हुई गायब, क्या होने वाली है बारिश?

Delhi Weather: 1 नवंबर से ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली वालों को आगाह कर दिया था. 1 से 3 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है.

दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, ठंड बढ़ी, धूप हुई गायब, क्या होने वाली है बारिश?

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के मौसम ने करवट ले ली है. आसमान में बादल छाए रहने और धूप न निकलने की वजह से अचानक ठंड का एहसास बढ़ गया है. एक ओर लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण की मार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' (Poor) श्रेणी में दर्ज किया गया है.

जब AQI 201 से 300 के बीच होता है, तो इससे पता चलता है कि हवा में प्रदूषण के कण, खासकर PM 2.5, खतरनाक स्तर तक बढ़ गए हैं.

दिल्ली वालों के लिए बढ़ी मुश्किलें

मौसम के इस बदलाव ने दिल्लीवासियों के लिए दोहरी चुनौती खड़ी कर दी है. धूप न निकलने के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है, जिससे सुबह और शाम की ठंड तेज हो गई है. ठंडी हवाओं की वजह से प्रदूषक कण (Pollutants) जमीन के करीब जमा हो जाते हैं और दूर नहीं जा पाते. इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पाता और सांस लेना मुश्किल हो जाता है.

मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

1 नवंबर से ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली वालों को आगाह कर दिया था. 1 से 3 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है. 4 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है, हालांकि बारिश का अलर्ट नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com