विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

हरियाणा : चार अक्टूबर तक मंडियो में 11 लाख टन धान की खरीद

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि प्रदेश की 207 मंडियों में खरीफ फसलों की निर्बाध खरीद की जा रही है तथा गत चार अक्टूबर तक विभिन्न एजेंसियों ने मंडियों में 11 लाख टन धान की खरीद की.

हरियाणा : चार अक्टूबर तक मंडियो में 11 लाख टन धान की खरीद
इस वर्ष बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2350 रुपये प्रति क्विंटल है. 
चंडीगढ़,:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि प्रदेश की 207 मंडियों में खरीफ फसलों की निर्बाध खरीद की जा रही है तथा गत चार अक्टूबर तक विभिन्न एजेंसियों ने मंडियों में 11 लाख टन धान की खरीद की. खट्टर ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को बताया कि हेफेड द्वारा अब तक 16 हजार टन बाजरे की खरीद की गई है. इस वर्ष बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2350 रुपये प्रति क्विंटल है. बेमौसम बारिश से निश्चित रूप से किसानों की फसल का नुकसान हुआ है. 

राज्य सरकार द्वारा फैसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. किसानों को अपनी फसल क्षति का ब्यौरा ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है, ताकि उन्हें समय पर  मुआवजा मिल सके.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सत्यापन प्रक्रिया और फसल नुकसान के मुआवजे में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम डी सिन्हा और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बीजेपी ने गुजरात और UP में गन्ना किसानों के बकाया जारी नहीं किये : आम आदमी पार्टी
हरियाणा : चार अक्टूबर तक मंडियो में 11 लाख टन धान की खरीद
पशुचारे की आपूर्ति का संकट नहीं, भविष्य में संभावित कमी को दूर करने के लिए उठा रहे हैं कदम: सरकार
Next Article
पशुचारे की आपूर्ति का संकट नहीं, भविष्य में संभावित कमी को दूर करने के लिए उठा रहे हैं कदम: सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com