विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

Zomato ने कहा, "कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए", और फिर हुआ ये...

Zomato ने ट्वीट कर कहा, "कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए."

Zomato ने कहा, "कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए", और फिर हुआ ये...
Zomato के वायरल ट्वीट पर कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई
नई दिल्‍ली:

Zomato के एक मजेदार ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग हंस-हंसकर बेहाल हो गए और उन्‍होंने कॉमेंट्स की बाढ़ सी लगा दी. आपको बता दें कि बुधवार को फूड डिलीवरी ऐप्‍प Zomato ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए कहा अपने ग्राहकों से कहा कि उन्‍हें चेंज के लिए घर का खाना भी खा लेना चाहिए. ऐसी सलाह वो भी फूड डिलीवरी ऐप्‍प से सुनकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और तो और दूसरे ब्रांड्स ने भी इस ट्वीट को कॉपी कर लिया.

यह भी पढ़ें: Zomato का 'रोल काका' कहलाता है ये शख्स, ऑर्डर कैंसिल होने पर करता है ऐसा काम

Zomato ने ट्वीट करते हुए कहा, कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए.

इस मजेदार ट्वीट को अब तक 19 हजार से ज्‍यादा लाइक मिल चुके हैं. यही नहीं इस ट्वीट पर न सिर्फ लोगों की बल्‍कि दूसरे ब्रांड और कंपनियों की प्रतिक्रिया भी आई.

YouTube India के ऑ‍फशियल एकाउंट ने ट्वीट किया, कभी-कभी रात के तीन बजे, फोन साइड पर रखकर जाना चाहिए.

वहीं, दूसरी आरे Amazon Prime ने लोगों से चेंज के लिए टीवी पर केबल देखने की सलाह दी.

वहीं, ट्रैवल और होटल बुकिंग वेबसाइट Ixigo ने लोगों से घर पर रहने के लिए कहा.

MobiKwik ने लोगों से कहा कि ऐप्‍प के बजाए उन्‍हें कभी-कभी लाइन में खड़े होकर अपने बिलों का पेमेंट करना चाहिए.

Faasos ने कहा कि लोगों को ऑर्डर करने के बजाए खुद भी खाना बना लेना चाहिए.

लेकिन Zomato ने आख‍िर में सारे ट्वीट्स का स्‍नैपशॉट लेकर एक और मजेदार ट्वीट करते हुए सबकी बोलती बंद कर दी.

वैसे इंटरनेट यूजर्स Zomato के इस अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com