रेस्तरां कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को सराहने वाले एक ईमानदार कदम में, ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने ज़ोमैटो ऐप पर एक नई सुविधा - 'टिप्स फॉर किचन स्टाफ' (Tips for Kitchen Staff) शुरु करने के लिए एक्स पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. यह नया फीचर उन रसोइयों और रसोई कर्मचारियों के प्रति उनकी तारीफ करने की अनुमति देता है जो हमारा भोजन तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
दीपिंदर गोयल ने अपना उत्साह शेयर करते हुए कहा, "मुझे @zomato ऐप पर इस नई सुविधा को पेश करने पर बहुत गर्व है." उन्होंने इस सुविधा के महत्व को समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि टिप राशि का 100% सीधे रेस्तरां भागीदारों को जाएगा, जो इसे अपने मेहनती कर्मचारियों के बीच बाटेंगे.
I'm super proud to introduce this new feature on the @zomato app - 'Tips for Kitchen Staff'.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) September 21, 2023
Now you can show your appreciation for the chef and staff who helped cook your meal - and goes without saying, 100% of the tip amount goes to the restaurant partners for distribution…
'टिप्स फॉर किचन स्टाफ' फीचर पाक कला की दुनिया के अक्सर गुमनाम नायकों- समर्पित शेफ और किचन क्रू को पहचानने के लिए किया गया है जो स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए अथक प्रयास करते हैं.
बहुत से लोग इस फीचर से काफी प्रभावित हुए. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही गोयल ने कर्मचारियों, डिलीवरी पार्टनर्स और रेस्तरां पार्टनर्स की भलाई को प्राथमिकता देने के लिए अनमोल गुप्ता को मुख्य फिटनेस अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं