पसंदीदा संगीत बयां करता है आपका व्यक्तित्व, सरल संगीत सुनने वाले होते हैं ऐसे

आप किस तरह का संगीत सुनते हैं यह काफी हद तक आपके व्यक्तित्व को बयां करता है.

पसंदीदा संगीत बयां करता है आपका व्यक्तित्व, सरल संगीत सुनने वाले होते हैं ऐसे

आप किस तरह का संगीत सुनते हैं यह काफी हद तक आपके व्यक्तित्व को बयां करता है. सरल और दिल को सुकून पहुंचाने वाला संगीत सुनने वालों के बहिर्मुखी व्यक्तित्व का मालिक होने की संभावना ज्यादा होती है जबकि ओपेरा पसंद करने वाले लोग ज्यादा कल्पनाशील होते हैं. वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया है कि लोगों की संगीत की पसंद से उनके व्यक्तित्व के बारे में सटीक अनुमान लगाया जा सकता है.

VIDEO: गरीब महिला ने गाया 'कुछ न कहो', सुरीला गाना सुन लोग हुए हैरान

‘ द टेलीग्राफ ’ की खबर के मुताबिक , ब्रिटेन में फिट्जविलियम कॉलेज के शोधकर्ताओं ने 20,000 लोगों पर ऑनलाइन यह शोध किया. जिन लोगों पर यह शोध किया गया उनकी उम्र 22 से अधिक थी और उन्हें 25 श्रेणियों का संगीत पेश किया गया. इसमें पाया गया कि बातूनी और ऊर्जावान लोगों ने सरल, आरामदेह और बिना गीत वाला संगीत सुनना पसंद किया. साइकोलॉजिकल साइंस पत्रिका में प्रकाशित इस शोध का निष्कर्ष यह है कि किसी व्यक्ति के संगीत की पसंद से आप उसके व्यक्तित्व का अंदाजा लगा सकते हैं. 

(इनपुट-भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com