जस्टिन ट्रूडो की जवानी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
इंटरनेट पर कुछ नाम ऐसे हैं जो हमेशा अच्छी वजहों से ही चर्चा में रहते हैं, जिनके प्रशंसकों की लिस्ट कभी घटती नहीं, सिर्फ बढ़ती ही है. ऐसा ही एक नाम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का है जिनके शक्ल-सूरत से लेकर उनके विचारों तक और उनके बोलने के अंदाज तक हर एक बात इंटरनेट पर वायरल हो जाती है. उनमें वो सब कुछ है जो एक सोशल मीडिया स्टार के लिए जरूरी है और इसी कड़ी में ट्रूडो के कुछ पुराने फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके लुक्स की तारीफ करते इंटरनेट नहीं थक रहा. ट्रूडो महज़ 45 साल के हैं और उनकी पुरानी तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया आहें भरने से बाज़ नहीं आ रहा.
ऐसे ही एक ट्वीट में लिखा गया है कि 'जवान जस्टिन ट्रूडो ने दुनिया भर के राजनेताओं के लिए एक नया स्तर कायम कर दिया है.' एक और बांवरा से कर देने वाले ट्वीट में लिखा गया है कि 'जस्टिन ट्रूडो के बारे में 24/7 बात करने के लिए तैयार हूं. बस टाइम और जगह बताओ.'
ऊपर जो आखिरी ट्वीट है उसमें लिखा गया है कि आपको शादी एक ऐसे शख्स से करनी चाहिए जो आपकी तरफ ऐसे ही देखे जैसे सब जस्टिन ट्रूडो की तरफ देखते हैं. क्या आप सहमत हैं?
ऐसे ही एक ट्वीट में लिखा गया है कि 'जवान जस्टिन ट्रूडो ने दुनिया भर के राजनेताओं के लिए एक नया स्तर कायम कर दिया है.' एक और बांवरा से कर देने वाले ट्वीट में लिखा गया है कि 'जस्टिन ट्रूडो के बारे में 24/7 बात करने के लिए तैयार हूं. बस टाइम और जगह बताओ.'
This young Justin Trudeau looks like he would've been the perfect adversary to Zack Morris and AC Slater pic.twitter.com/fBVt1vrcCs
— Viktor T. (@wondermann5) March 1, 2017
Young Justin Trudeau could run me over with a semi and I'd say thank you pic.twitter.com/oVDwWuQEio
— Sarah Leckwatch (@SarahLeckwatch) February 28, 2017
Young Justin Trudeau
— G R A C E //L O V E (@iliwybadlands) February 26, 2017
RT if you agree pic.twitter.com/rBr2erh6wC
You should marry someone who looks at you just like EVERYONE looks at @JustinTrudeau pic.twitter.com/PrmZ6A7Q2u
— Yuri C. dos Anjos (@yuri_c_anjos) February 24, 2017
ऊपर जो आखिरी ट्वीट है उसमें लिखा गया है कि आपको शादी एक ऐसे शख्स से करनी चाहिए जो आपकी तरफ ऐसे ही देखे जैसे सब जस्टिन ट्रूडो की तरफ देखते हैं. क्या आप सहमत हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं