विज्ञापन

दिल पर चलाई छुर्रियां...गाने पर जोश से गाता बच्चा वायरल, लोग बोले- असली टैलेंट तो ये है

Desi Talent Viral: राजू कलाकार का 'दिल पर चलाई छुर्रियां' गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब उन्हें कड़ी टक्कर देते एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग उनका प्रो वर्जन बता रहे हैं.

दिल पर चलाई छुर्रियां...गाने पर जोश से गाता बच्चा वायरल, लोग बोले- असली टैलेंट तो ये है
राजू कलाकार को मिली कड़ी टक्कर, पत्थर से धुन निकालते बच्चे का वीडियो वायरल

Raju Kalakar Dil Pe Chalai Churiya Viral Reel: राजू कलाकार का 'दिल पर चलाई छुर्रियां' गाना अभी भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लेकिन अब इस गाने को गाने का एक और धमाकेदार वर्जन सामने आया है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. इस बार एक छोटे बच्चे ने उसी अंदाज़ में पत्थर बजाकर गाना गाया है और उसका जोश इतना जबरदस्त है कि लोग उसे 'राजू का प्रो वर्जन' कहकर तारीफों की बौछार कर रहे हैं.

ये तो राजू से भी Pro निकला (raju kalakar viral video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा किसी घर की चौखट पर बैठा है और एक हाथ में पत्थर लिए हुए है. वह पूरी एनर्जी के साथ पत्थर को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मारता है...कभी कोहनी, कभी मुंह और कभी छाती पर. इस दौरान वह 'दिल पर चलाई छुर्रियां' गाने को ऐसे सुर में गाता है कि कोई भी सुनकर हैरान रह जाए. न तो उसे दर्द की परवाह है और न ही आसपास की दुनिया का होश...बस गाने और धुन में खोया हुआ है.

यहां देखें वीडियो

राजू कलाकार को टक्कर देने आया बच्चा (raju kalakar pro version child)

@Rupali_Gautam19 नाम के एक यूजर ने यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. वीडियो को अब तक 59 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स ने बच्चे के टैलेंट की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, राजू कलाकार ट्रेंड हो सकता है, लेकिन असली सुर और ताल तो इस बच्चे के हाथों में है. दूसरे ने कहा, ये तो राजू का प्रो वर्जन है. तीसरे ने लिखा, इतना शानदार परफॉर्मेंस बिना किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के करना, वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

देख लोग बोले- ये तो प्रो वर्जन निकला (Boy singing better than Raju Kalakar)

बच्चे का एक्सप्रेशन, एनर्जी और अंदाज़ लोगों के दिलों को छू रहा है, जिस तरह वह पत्थर से लय निकालता है और पूरे आत्मविश्वास से गाता है, उसे देखकर यही लगता है कि असली टैलेंट किसी स्टूडियो या सेटअप का मोहताज नहीं होता. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत की गलियों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस सोशल मीडिया पर एक मौका चाहिए और स्टार बनते देर नहीं लगती.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com