विज्ञापन

महाकुंभ से सोशल मीडिया तक छाए ये चेहरे...2025 के सबसे वायरल लोग कौन हैं?

Viral Faces: 2025 में सोशल मीडिया ने कुछ ऐसे आम चेहरों को सुपरस्टार बना दिया, जिनकी कहानी सड़क, साधु-संतों और साधारण जिंदगी से निकली. कोई सुंदरता से वायरल हुआ, कोई आवाज से, तो कोई सिर्फ 10 रुपए के बिस्कुट से. ये हैं 2025 के वायरल चेहरे.

महाकुंभ से सोशल मीडिया तक छाए ये चेहरे...2025 के सबसे वायरल लोग कौन हैं?
10 रुपए का बिस्कुट, IIT बाबा और मोनालिसा...2025 के वायरल सितारे

Viral Faces of 2025: सोशल मीडिया अगर आज का सबसे बड़ा मेला है, तो 2025 उसमें वायरल चेहरों का महाकुंभ साबित हुआ. कहीं साधु-संत कैमरे के सामने स्टार बन गए, कहीं सड़क पर छिपा टैलेंट लाखों दिलों तक पहुंच गया, तो कहीं सिर्फ 10 रुपए का बिस्कुट इंसान को पहचान दिला गया. इस साल वायरल होने के लिए न तो फिल्मी चेहरा चाहिए था, न बड़ा नाम...बस एक सच्ची कहानी, थोड़ा सा हुनर और मोबाइल कैमरा काफी था. महाकुंभ की मोनालिसा से लेकर IIT वाले बाबा तक, 2025 के ये चेहरे बताते हैं कि इंटरनेट आज किस तरह आम लोगों को असाधारण बना रहा है.

महाकुंभ की मोनालिसा...सादगी से स्टारडम तक (Mahakumbh Monalisa Viral Story)

Latest and Breaking News on NDTV

महाकुंभ 2025 में साधारण सी दिखने वाली मोनालिसा अचानक सोशल मीडिया पर छा गईं. मेले के दौरान उनका एक छोटा सा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनकी सादगी, शांत कत्थई रंग की खूबसूरत आंखें और स्वाभाविक मुस्कान लोगों को बेहद पसंद आई.

देखते ही देखते उन्हें 'महाकुंभ की मोनालिसा' कहा जाने लगा. वायरल होने के बाद मोनालिसा को मॉडलिंग और फिल्मी दुनिया से ऑफर मिलने लगे. मोनालिसा का सफर इस बात का उदाहरण बन गई है कि सोशल मीडिया कैसे किसी आम इंसान की किस्मत रातोंरात बदल सकती है.

सबसे सुंदर साध्वी...हर्षा रिछारिया (Most Beautiful Sadhvi Harsha Richhariya)

Latest and Breaking News on NDTV

हर्षा रिछारिया महाकुंभ में 'सबसे सुंदर साध्वी' कहे जाने के बाद वायरल हुईं. उनके वीडियोज में न सिर्फ उनकी सुंदरता बल्कि आत्मविश्वास, स्पष्ट सोच और आध्यात्मिक विचार भी दिखे. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, लेकिन हर्षा ने खुलकर जवाब दिए और अपने विचार मजबूती से रखे. यही वजह रही कि वह सिर्फ वायरल चेहरा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर एक मजबूत आवाज बनकर उभरीं.

उनके वीडियोज में आध्यात्मिक बातें, आत्मविश्वास और संतुलित सोच दिखी, जिसने युवाओं को खासा आकर्षित किया. उनका वायरल होना आध्यात्म और आधुनिक सोशल मीडिया के मेल का उदाहरण बना.

IIT वाले बाबा...अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh Viral)

Latest and Breaking News on NDTV

आईआईटी से पढ़े अभय सिंह ने जब इंजीनियरिंग छोड़कर संन्यास का रास्ता चुना, तो उनकी कहानी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई. 'IIT वाले बाबा' नाम से मशहूर अभय सिंह ने सफलता, पैसा और मानसिक शांति को लेकर एक नई बहस छेड़ दी. उनके इंटरव्यू और वीडियो खासकर युवाओं के बीच खूब देखे गए, क्योंकि वह यह सवाल उठाते हैं कि असली सफलता आखिर होती क्या है?

आईआईटी से पढ़े बाबा अभय सिंह ने लोगों को चौंका दिया. इंजीनियरिंग छोड़कर सन्यास लेने की उनकी कहानी सोशल मीडिया पर खूब चली. लोग उन्हें 'IIT बाबा' कहने लगे. यह चेहरा इसलिए अहम है क्योंकि यह करियर, सफलता और मानसिक शांति पर नई बहस छेड़ता है.

राजू कलाकार (Viral Artists Raju Kalakar)

Latest and Breaking News on NDTV

राजू कलाकार सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हुए, क्योंकि वह सिर्फ दो पत्थरों की मदद से सोनू निगम का गाना निकालते हैं. बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के उनका यह अनोखा अंदाज लोगों को हैरान कर गया.

सड़क पर बैठकर कला दिखाने वाले राजू ने साबित किया कि टैलेंट किसी बड़े मंच का मोहताज नहीं होता. उनके वीडियो ने स्ट्रीट आर्ट और लोकल टैलेंट को नई पहचान दिलाई.

शादाब जकाती (Shadab Jakati 10 rupaye biscuit)

Latest and Breaking News on NDTV

'10 रुपए वाला बिस्कुट' बेचने वाले शादाब जकाती का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड करने लगा. बेहद साधारण तरीके से अपनी बात रखने वाले शादाब ने दिखाया कि ईमानदारी और सच्चाई आज भी लोगों के दिलों को छूती है.

उनका वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनसे जुड़ने लगे और उनकी कहानी गरीब मेहनतकश तबके की आवाज बन गई. उनके वीडियो ने ये साबित कर दिया कि, टैलेंट और आइडिया ही असली ताकत है. इनके वीडियोज ने स्ट्रीट टैलेंट को नई पहचान दी.

ये भी पढ़ें:-यह रहा दुनिया का सबसे धांसू क्रेडिट कार्ड, कर सकते हैं अरबों की अनलिमिटेड शॉपिंग! पाने के लिए ये होती हैं शर्तें

क्यों खास हैं 2025 के ये वायरल चेहरे? (Why These Viral Faces Matter in 2025)

ये सभी चेहरे दिखाते हैं कि 2025 में वायरल होना सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि कहानी, ईमानदारी और अलग सोच से जुड़ा है. सोशल मीडिया अब नए तरह के नायक गढ़ रहा है. 2025 के ये वायरल चेहरे सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि बदलते भारत और डिजिटल सोच की तस्वीर हैं...जहां हर आम इंसान के पास खास बनने का मौका है.

ये भी पढ़ें:-इस लड़की की ब्यूटी बनी 'श्राप', माघ मेले में कमाने के लिए आई, लेकिन लोगों ने किया जीना मुश्किल

ये भी पढ़ें:-धुरंधर की दीवानी हुई पाकिस्तानी महिला पुलिस...तिलक लगाकर सीक्रेट स्पाय वाली ट्रेंड रील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com