सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जो दिमाग को घुमाकर रख देती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जो ज्यादातर लोगों को कंफ्यूज कर रही है. तस्वीर में छिपी इस पहेली को सिर्फ चील जैसी नज़र वाले ही सुलझा सकते हैं. आपको इस तस्वीर में 41 में छिपा 14 ढूंढ निकालना है, जिसके लिए आपको 5 सेकंड का समय दिया गया है, अब देखना है कि, तय समय पर क्या आप इसे पहेली को सुलझा पाते हैं या नहीं.
2 सेकंड में ढूंढ निकालना है 14
ज्यादातर लोग इन तस्वीरों में छिपी पहेली को ढूंढने फैल हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दिमाग के घोड़े दौड़ाकर पलभर में पहेली में छिपा राज खोल देते हैं और सही जवाब ढूंढ निकालते हैं. अगर आप हैं इस पहेली में माहिर तो ढूंढ निकालिये इसका उत्तर और बन जाइये नजरों के बादशाह. इस पहेली को सुलझाने के लिए बस आपको थोड़ा फोकस की जरूरत है, जिसके बाद आपको इसका उत्तर आसानी से मिल जाएगा.
क्या आपको मिल चुका है 14
इस उलझी तस्वीरों को सॉल्व करना इतना भी आसान नहीं है, जितना लग रहा है. अगर आप इस पहेली को अब तक सुलझा नहीं पाए हैं और लाख कोशिशों के बाद भी इसका उत्तर नहीं ढूंढ पाए हैं, तो परेशान न हो, ऊपर दी गई तस्वीर में आप इसका सही जवाब देख सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं