भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की डिग्री का दावा करने वाले एक कार स्टिकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कार पर लगे इस स्टिकर की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर की गई है. जिसके कैप्शन में लिखा है: “आप एक आईआईटियन का पीछा कर रहे हैं, लेकिन कोई बात नहीं है. हमें इसकी आदत हो चुकी है.”
ये स्टिकर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. यूजर्स ने स्टिकर देखकर अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए और कहा कि ये स्टिकर गाड़ी के मालिक की पूरी पर्सनैलिटी को दिखा और बता रहा है. देखते-देखते ही लोगों ने इसका मज़ाक उड़ाना शुरु कर दिया.
Arre Saar
byu/Then_Macaroon_7780 inJEENEETards
एक यूजर ने कहा, "इसे पढ़कर मैं बहुत घबरा गया, और इससे भी बुरी बात यह है कि किसी ने बिना किसी हिचकिचाहट के इसे अपनी कार पर लगाना एक अच्छा विचार समझा." कई यूजर्स ने एक मामूली सी दिखने वाली कार पर लगे शेखी बघारने वाले स्टीकर की विडंबना बताई. दूसरे यूजर ने कहा, “वैगनआर चला रहा हूं लेकिन लेम्बोर्गिनी के मालिक की तरह फ्लेक्स कर रहा हूं. क्लासिक.''
तीसरे यूजर ने कहा, “यहां तक कि हार्वर्ड स्नातक भी अपने विश्वविद्यालय का नाम नहीं बताते-छोड़ देते हैं. वे बस इतना कहते हैं, 'मैं बोस्टन के एक स्कूल से पढ़ा हूं', जबकि चौथे यूजर ने कहा, 'क्रिंज के बीच एक महीन रेखा होती है, और इस स्टिकर ने इसे पार कर लिया है.' हो सकता है कि स्टिकर का उद्देश्य महज़ लोगों को एंटरटेन करना हो, लेकिन ऐसा लगता है कि इंटरनेट इससे इंप्रेस नहीं हुआ.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं