WWE यानी वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (World Wrestling Entertainment) को दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. भारत में भी इसकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. WWE धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसार रहा है. कई सालों से रेसलिंग को काफी पसंद किया जाता रहा है. यहां के सुपरस्टार्स भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं. द रॉक (The Rock), अंडरटेकर (Undertaker), ब्रॉक लेसनर (Brock Lesner), द केन (Kane), रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे रेसलर काफी पसंद किए जाते हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक रेसलर बॉलीवुड डायलॉग कहता दिख रहा है. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फिन बेलोर (Fin Balor) नाम के रेसलर ने शाहरुख खान की फिल्म का डायलॉग मारा.
45 दिन तक लगातार Pubg खेल रहा था शख्स, अचानक दर्द हुई गर्दन और हो गया कुछ ऐसा
फिन बेलोर रेडियो शो में इंटरव्यू देने गए थे. जहां उनको एक पन्ना दिया गया, जिसमें फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग लिखा था. रेडियो जॉकी बॉलीवुड डायलॉग पढ़ने के लिए कहती हैं. जिसके बाद फिन बेलोर अपने अंदाज में कहते हैं- 'बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरीटा.' जिसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
देखें VIDEO:
37 वर्षीय फिन बेलोर का असल नाम फरगल डेविट है. जो आयरलैंड के रहने वाले हैं. डेब्यू मैच में ही फिन बेलोर ने वर्ल्ड टाइटल जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. जिसके बाद वो चर्चा में आ गए थे. वो फिलहाल इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियन हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं