
How to reduce electricity bill viral video: पाकिस्तान में इन दिनों गर्मी बढ़ रही है और उसी के साथ-साथ बिजली के बिल भी लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं. हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर इतने महंगे बिल से कैसे निपटा जाए. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग या तो हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं या माथा पकड़कर बैठे हैं. दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी शो में एक महिला ने मौलाना साहब से पूछ लिया कि बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है, कोई ऐसा तरीका बताइए जिससे बिल कम हो जाए. अब उम्मीद तो यही थी कि मौलाना साहब कुछ दुआ वगैरह बताएंगे, लेकिन उन्होंने जो सलाह दी, उसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया.
पाकिस्तानी मौलाना का अजीबो-गरीब उपाय वायरल (ZamZam on meter trick)
मौलाना साहब बोले, "अगर आप चाहते हैं कि बिजली का बिल कम आए तो एक वज़ीफ़ा है. आपको बस अपनी शहादत की उंगली से मीटर पर 'जमजम' लिख देना है. महीने में दो बार ऐसा करें, एक बार आज और दूसरी बार 15 दिन बाद. इंशाअल्लाह, बिल कम हो जाएगा. मैं खुद गारंटी देता हूं."
मौलाना ने बताया हैरान कर देने वाला नुस्खा (meter par ZamZam likhne wala video)
अब भला ये सुनकर लोग चुप कैसे रहते. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई. एक यूजर ने लिखा, "मैंने ये नुस्खा आजमाया, अब सरकार मुझे बिजली इस्तेमाल करने के पैसे दे रही है." दूसरे ने चुटकी ली, "जमजम करने गया था, जम से करंट लग गया." एक और ने लिखा, "मैंने मीटर पर लिखा तो समझा गया कि मैं किसी जैम ब्रांड का एड कर रहा हूं. Kissan वालों ने 100 रुपये दे दिए." किसी ने ताना मारा, "मौलाना साहब लिख तो दिया था, लेकिन अब तो डबल बिल आ रहा है."
यहां देखें वीडियो
Faced with soaring electricity bills? This Pakistani Maulana has a divine solution. pic.twitter.com/zxQtDc1hSs
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 28, 2025
मौलाना साहब का यूनिक फार्मूला वायरल (bijli ka bill kaise kam kare)
वैसे जिस 'जमजम' का जिक्र मौलाना कर रहे हैं, वो मक्का में मौजूद पाक पानी का नाम है, जिसे मुस्लिम समुदाय बहुत पवित्र मानता है. इसे चमत्कारी भी माना जाता है, लेकिन बिजली का बिल कम करने के लिए इसका इस्तेमाल किसी के गले नहीं उतर रहा है. मजाक में ही सही ये वीडियो अब तक लाखों लोग देख रहे हैं और लोग इसे 'बिजली बचाओ तकनीक 2025' का सबसे दिलचस्प हिस्सा मान रहे हैं.
जमजम लिख दो मीटर पर... (Funny Pakistani Maulana video)
तो...अगली बार जब कोई मीटर पर ‘जमजम' लिखने की सलाह दे, तो मुस्कराइए, लेकिन आंख बंद करके मान मत लीजिए. बिजली का बिल कम करने का असली तरीका किसी चमत्कार में नहीं, आपकी अपनी समझदारी में छुपा है. घर के बिजली उपकरणों की ठीक से देखभाल करें, उन्हें टाइम पर बंद करना न भूलें, बेवजह लाइट्स और पंखे चलते न छोड़ें और जरूरत हो तो LED या इन्वर्टर टेक्नोलॉजी जैसी एनर्जी सेविंग चीजों को अपनाएं. याद रखिए, मीटर आपकी उंगली नहीं, आपकी आदतें पढ़ता है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं