
जुआन फ्रांस्को का वजन एक समय 500 किलो से ऊपर तक पहुंच गया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस समय विशेष डाइट पर रखा गया है जुआन फ्रांस्को को
स्पेशल वैन के जरिये क्लीनिक में भर्ती कराना पड़ा था
भारी शरीर के कारण ज्यादातर समय बिस्तर पर गुजारना पड़ा
32 साल के फ्रांस्को का नाम पिछले साल नवंबर में उस समय दुनियाभर के मीडिया में आया था जब उन्हें एक स्पेशल वेन के जरिये क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार, उस समय डायबिटीज और मोटोपे संबंधी समस्याओं के कारण फ्रांस्को का ऑपरेशन संभव नहीं था, इसलिए इंतजार करने का फैसला लिया गया. एक ऑनलाइन विज्ञापन को देखने के बाद फ्रांस्को ने इस क्लीनिक से संपर्क किया गया. अपनी भारी भरकम काया के कारण उन्हें पिछले छह साल बिस्तर पर रहकर ही गुजारने पड़े थे. डॉक्टरों के अनुसार, शुरुआती गैस्ट्रिक बायपास के जरिये फ्रांस्को का भार मौजूदा वजन के 50 फीसदी तक लाया जाएगा. इसके बाद उनकी एक और सर्जरी की जरूरत होगी ताकि वजन में और कमी लाई जा सके. फ्रांस्को के अनुसार, उनकी तरह के कुछ और लोग मोटापे की वजह से घर में 'फंसकर' रह गए थे. कुछ की मोटापे के इस दुख के कारण या फिर मदद के लिए गुहार नहीं लगाने के कारण जान से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने मोटापे से शिकार ऐसे लोगो से मदद के लिए अपनी आवाज बुलंद करने की अपील भी की. (आईए)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैक्सिको, सर्जरी, दुनिया का सबसे मोटा शख्स, जुआन पेड्रो फ्रांस्को, World's Most Obese Man, Surgery, Mexico, Juan Pedro Franco