विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2017

मोटापे के कारण पिछले 6 साल से बिस्‍तर पर था 595 किलो का जुआन, मई में होगी सर्जरी

मोटापे के कारण पिछले 6 साल से बिस्‍तर पर था 595 किलो का जुआन, मई में होगी सर्जरी
जुआन फ्रांस्‍को का वजन एक समय 500 किलो से ऊपर तक पहुंच गया था
मैक्सिको: दुनिया के सबसे मोटे शख्‍स की गैस्ट्रिक सर्जरी की तैयारी पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मैक्सिको के डॉक्‍टरों ने इस सर्जरी के लिए तारीख तय कर दी है. समाचार एजेंसी जिन्‍हुआ के अनुसार, सर्जरी कराने वाले जुआन पेड्रो फ्रांस्‍को का वजन एक समय 595 किलो तक पहुंच गया था. आगामी 9 मई को होने वाले ऑपरेशन के लिए उन्‍हें तीन माह की विशेष डाइट पर रखा गया है. मैक्सिको के अगॉस्‍क्‍लेएंट्स के रहने वाले जुआन को स्‍पेशल वेट लॉस क्‍लीनिक में अपना वजन  करीब 175 किलो घटाना होगा ताकि उनका यह ऑपरेशन किया जा सके. डॉक्‍टर जोस एंटोनियो केस्‍तेंद्रा क्रुज ने मीडिया को बताया, जुआन के शुरुआती भार का करीब 30 फीसदी कम हो चुका है और वे बेरियाट्रिक सर्जरी से गुजरने के लिए तैयार हैं.

32 साल के फ्रांस्‍को का नाम पिछले साल नवंबर में उस समय दुनियाभर के मीडिया में आया था जब उन्‍हें एक स्‍पेशल वेन के जरिये क्‍लीनिक में भर्ती कराया गया था. डॉक्‍टरों के अनुसार, उस समय डायबिटीज और मोटोपे संबंधी समस्‍याओं के कारण फ्रांस्‍को का ऑपरेशन संभव नहीं था, इसलिए इंतजार करने का फैसला लिया गया. एक ऑनलाइन विज्ञापन को देखने के बाद फ्रांस्‍को ने इस क्‍लीनिक से संपर्क किया गया. अपनी भारी भरकम काया के कारण उन्‍हें पिछले छह साल बिस्‍तर पर रहकर ही गुजारने पड़े थे.  डॉक्‍टरों के अनुसार, शुरुआती गैस्ट्रिक बायपास के जरिये फ्रांस्‍को का भार मौजूदा वजन के 50 फीसदी तक लाया जाएगा. इसके बाद उनकी एक और सर्जरी की जरूरत होगी ताकि वजन में और कमी लाई जा सके. फ्रांस्‍को के अनुसार, उनकी तरह के कुछ और लोग मोटापे की वजह से घर में 'फंसकर' रह गए थे. कुछ की मोटापे के इस दुख के कारण या फिर मदद के लिए गुहार नहीं लगाने के कारण जान से हाथ धोना पड़ा. उन्‍होंने मोटापे से शिकार ऐसे लोगो से मदद के लिए अपनी आवाज बुलंद करने की अपील भी की. (आईए)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, सर्जरी, दुनिया का सबसे मोटा शख्‍स, जुआन पेड्रो फ्रांस्‍को, World's Most Obese Man, Surgery, Mexico, Juan Pedro Franco
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com