विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2017

#WorldDanceDay: आखिर कैसे सहवाग ने एक ट्वीट से साधे दो निशाने...

#WorldDanceDay: आखिर कैसे सहवाग ने एक ट्वीट से साधे दो निशाने...
आज आशीष नेहरा का जन्मदिन भी है.
आज वर्ल्ड डांस डे है. डांस हर किसी के जीवन में बेहद खास जगह रखता है. जब भी हम खुश होते हैं, तो डांस इस खुशी को और भी बढ़ा देता है. इंसान के जीवन में डांस की एक अलग ही जगह है. डांस की इसी महत्ता को देखते हुए वर्ल्ड डांस डे सेलेब्रेट किया जाता है.

इस मौके पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक ही ट्वीट कर दो काम साध लिए. जी हां, आज आशीष नेहरा का जन्मदिन भी है. तो उन्हें जन्मदिन विश करते हुए सहवाग यह याद दिलाना नहीं भूले कि आज वर्ल्ड डांस डे भी है. आज इस दिन को पूरा ट्विटर मना रहा है.

---------------------------------------
भाभी जी के डांस से कैसे बदला माहौल, ये वायरल वीडियो देखना तो बनता है...

आखिर क्यों वायरल हुआ इस मां का सुझाव- 'बच्चों को ज्या‍दा होमवर्क न कराएं'...

वीरेंद्र सहवाग की ट्वीट की गई इन तस्वीरों को देख फख्र से चौड़ा हो जाएगा सीना

#मेरा_ट्विटर_पासवर्ड: क्या आपने बताया अपना पासवर्ड...
---------------------------------------

ट्वीटर पर जमकर #WorldDanceDay को ट्रेंड कर रहा है. डांस के चाहने वाले इसे लेकर खूब ट्वीट कर रहे हैं. इनमें कुछ सेलेब्स भी शामिल हैं. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, एक्टर टाइगर श्रॉफ और फिल्म निर्देशक, अभिनेता साजिद खान समेत कई लोगों ने इस मौके पर रोचक ट्वीट किए हैं. एक नजर इन ट्वीट्स पर...

सहवाग ने हमेशा की तरह अपने ट्वीट का बखूबी इस्तेमाल किया और एक तीर से दो निशाने साधे-
वहीं टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए इस दिन की शुभकामनाएं दी.
साजिद खान ने अपने कॉलेज में स्टेज डांस का एक वीडियो शेयर किया-
रेड चिली एंटरटेनमेंट ने तो इस मौके पर दिया है यह धमाकेदार ऑफर...
एक जिम में कुछ इस तरह सेलेब्रेट किया गया इस दिन को...
ट्विटर पर शेयर किया गया होटल के अंदर का यह वीडियो आपको गुदगुदा देगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Virendra Sehwag Tweet, वीरेंद्र सहवाग, वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट, वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट, वीरेंद्र सहवाग ट्वीट, वर्ल्ड डांस डे, #WorldDanceDay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com