राजस्थान (Rajasthan) के एक लड़के (Boy) की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Photo) हो रहा है. दरअसल बात यह है कि हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग (Virendra sehwag) ने एक लड़के की फोटो को ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा, राजस्थान (Rajastan) के बाड़मेर (Barmer) का रहने वाला हरीश नाम का यह लड़का गांव में सही नेटवर्क न आने के कारण हर दिन पहाड़ पर चढ़ता है ताकि इंटरनेट का उपयोग करके वह ऑनलाइन क्लास कर सके. आपको बता दें कि हरीश हर सुबह 8 बजे पहाड़ चढ़ता है और क्लास खत्म होने के बाद दोपहर 2 बजे घर लौटता है. इस बच्चे की कठिन परिश्रम को देखते हुए आप भी इसकी मदद करना चाहते हैं तो कृप्या इसकी मदद करें.
विरेंद्र सहाग ने जब से इस लड़के की फोटो ट्वीट किया है तब से यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो को अब तक 7 हजार से ज्यादा रिट्वीट और 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस फोटो पर लोग तरह- तरह के कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
Ayoung boy called Harish from Barmer in Rajasthan climbs a mountain every day in order to get internet access so that he can attend online classes. He climbs at 8 am and returns home at 2pm after the class ends. Admire his dedication and would want to help him. pic.twitter.com/iZ8WlBBgSP
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 24, 2020
इस फोटो को देखकर एक बात तो साफ होती है कि अगर आपके हौसले बुलंद है तो कोई भी मुसीबत छोटी लगती है. ठीक उसी तरह इस लड़के के हौसले की तारीफ करनी पड़ेगी कि अपने पढ़ाई के लिए यह हर रोज पहाड़ चढ़ता है ताकि अपने भविष्य को सवार सके.
Congratulations
— mahavir singh (@mahavir59837607) July 24, 2020
Great thinking Viru paji. Really nice to see the dedication of the young boy. It's actually our duty to help these type of children's to make there future good and bright. All the very best paaji. God bless you and the young boy too. Take care and stay safe.
— Sourabh Walia (@SourabhWalia5) July 24, 2020
I think we need good internet signal boosters. Some students in my hometown (which is a hilly area) have bought the booster for ₹20,000/- which is super expensive for a common student.
— Ananth (@eminduction) July 24, 2020
Sir. Thank you for sharing but you have better access to people in higher authority. Use it to make a difference. Would it not have been better also to tag them here.
— HIRAMEHTA???? (@HIRAMEHTA3) July 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं