Preity Zinta को आया गुस्सा, वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर बोलीं- टेक्नोलॉजी का क्या मतलब अगर उसका इस्तेमाल नहीं...

IPL 2020: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag ) के ट्वीट पर किया रिएक्ट, कही ये बात.

Preity Zinta को आया गुस्सा, वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर बोलीं- टेक्नोलॉजी का क्या मतलब अगर उसका इस्तेमाल नहीं...

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • प्रीति जिंटा को आया गुस्सा
  • सहवाग के ट्वीट पर किया रिएक्ट
  • गुस्से में कही ये बात
नई दिल्ली:

आईपीएल का 14वां (IPL 14) सीजन शुरू हो गया है और मैच भी तूफानी पेस के साथ चल रहे हैं. लेकिन कल दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब (Delhi Capitals Vs Kings XI Punjab) के बीच जो मुकाबला हुआ वह सांसें रोक देने वाला था. लेकिन खराब अंपायरिंग का खामियाजा किंग्स इलेवन पंजाब को भुगतना पड़ा और इसे लेकर प्रीति जिंटा (Preity Zinta)  ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा भी निकाला. अब प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. अंपायर के इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने किया ट्वीट, 'मैंने महामारी के दौरान बहुत ही उत्साह के साथ एक लंबा सफर तय किया, छह दिन क्वारंटीन में रही और हंसते हुए कोरोना के पांच टेस्ट करवाए. लेकिन यह एक शॉर्ट रन मुझ पर बहुत भारी पड़ा. टेक्नोलॉजी का क्या मतलब अगर उसका इस्तेमाल ही नहीं किया जाना है? अब समय आ गया है कि बीसीसीआई नए नियमों का पालन करे. यह हर साल नहीं हो सकता है. #DCvKXIP'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रीति जिंटा ने एक और ट्वीट किया है और लिखा है, 'मेरा मानना है कि हार और जीत को पूरे सम्मान के साथ स्वीकार करना चाहिए लेकिन पॉलिसी में बदलाव के लिए तो कहा ही जा सकता ताकि हर किसी के लिए गेम में सुधार लाया जा सके. पहले भी ऐसा हो चुका है और हमें आगे बढ़ना चाहिए. हमेसा कुछ सकारात्मकता के लिए मैं आगे की ओर देखना चाहती हूं.'