विज्ञापन

उम्र 3 साल, 6 फीट 8 इंच ऊंचाई, नाम किंग कांग..जानें क्यों दुनियाभर में वायरल हो रहा है यह क्यूट भैंसा

3 साल का भैंसा किंग कॉन्ग अपनी 6 फीट 8 इंच की ऊंचाई के कारण दुनिया भर में चर्चा का वजह बना हुआ है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाने वाला यह अब तक सबसे प्यारा भैंसा है.

उम्र 3 साल, 6 फीट 8 इंच ऊंचाई, नाम किंग कांग..जानें क्यों दुनियाभर में वायरल हो रहा है यह क्यूट भैंसा
दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा 'किंग कॉन्ग, 6 फुट 8 इंच लंबा और स्वभाव से बेहद प्यारा

World Tallest Buffalo​: सोशल मीडिया पर इन दिनों 3 साल का भैंसा "किंग कॉन्ग" (King Kong) चर्चा का वजह बना हुआ है. अपनी 6 फीट 8 इंच की ऊंचाई के कारण किंग कॉन्ग दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा बन गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाने वाला यह अब तक सबसे प्यारा भैंसा (buffalo) है. हैरानी की बात तो ये है कि, यह भैंसा इंसानों के साथ खेलता है और केले खाना पसंद करता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के अनुसार, थाईलैंड के निनलानी फार्म (Ninlanee Farm) में रहने वाला यह भैंसा, एक सामान्य वयस्क भैंसे से करीब 20 इंच ज्यादा लंबा है. नखोन रत्चासीमा (Nakhon Ratchasima) के फार्म में रहने वाला यह भैंसा अपनी उम्र और आकार के कारण लोगों का ध्यान खींच रहा है.

स्वभाव में मासूम, व्यवहार में प्यारा (King Kong Buffalo)

निनलानी फार्म के मालिक सुचार्ट बून्चरोएन ने बताया कि जब 1 अप्रैल 2021 को किंग कॉन्ग का जन्म हुआ, तभी यह साफ हो गया था कि यह सामान्य भैंसों से काफी बड़ा होगा, इसलिए इसका नाम फेमस फिल्म दैत्य 'किंग कॉन्ग' के नाम पर रखा गया. फार्म के कर्मचारी चेरपट वुट्टी ने कहा, "हमने उसके जन्म के समय ही देख लिया था कि वह सामान्य जल भैंसों की तुलना में काफी लंबा है. उसकी लंबाई शुरू से ही असाधारण थी. केवल तीन साल की उम्र में ही वह बहुत विशाल हो गया.

किंग कॉन्ग का आकार तो बहुत बड़ा है, लेकिन इसका स्वभाव एक पालतू कुत्ते जैसा है. चेरपट ने बताया कि किंग कॉन्ग बहुत मिलनसार और आज्ञाकारी है. उसे लोगों के साथ खेलना, खुद को सहलवाना और इधर-उधर भागना बहुत पसंद है. वह बहुत प्यारा और मज़ेदार है. ऐसा लगता है जैसे हमारे पास कोई बड़ा, लेकिन मासूम पालतू कुत्ता हो."  

यहां देखें पोस्ट

केले खाना और पानी में खेलना पसंद (tallest living water buffalo)

किंग कॉन्ग को केले खाना और तालाब में नहाना बेहद पसंद है. वह अपने माता-पिता के साथ निनलानी फार्म में ही रहता है, जहां कई अन्य जल भैंसे और घोड़े भी हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, किंग कॉन्ग दुनिया का सबसे ऊंचा जल भैंसा बन चुका है और यह रिकॉर्ड आने वाले वर्षों में और भी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि वह अभी भी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: