Nagoro Doll Village Japan: दुनियाभर में ऐसे कई जगहें हैं, जो कई वजहों से मशहूर हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से लोग वहां पहुंचते हैं. ऐसी ही एक जगह है नागोरो (Nagoro), जो कि जापान (Japan) का एक ऐसा गांव है, जो इंसानों की तरह दिखने वाली गुड़ियाओं (Nagoro Village of Dolls) से भरा हुआ है. कई वेबसाइट के अनुसार, कथित तौर पर नागोरो गांव (Nagoro Village) को दुनिया की सबसे डरावनी यानि 'सबसे भुतहा' जगहों में से एक माना जाता है, लेकिन इसके पीछे की भी एक वजह है, पढ़ें क्या है इसके पीछे का रहस्य.
यहां देखं पोस्ट
The Nagoro Doll Village in Shikoku, Japan is populated with 350 life-sized dolls. In the early 2000s, Tsukimi Ayano returned to the village to look after her father, & found it mostly deserted. So she made dolls to replace the townsfolk who died or moved away. #WyrdWednesday pic.twitter.com/NpXYkbcnIg
— 🇵🇸 Sarah Nour 🇺🇦 (@SaCha1689) January 27, 2021
गुड़ियाओं से भरा हुआ है पूरा गांव (nagoro doll village japan)
डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जापान का नागोरो गांव पूरी तरह से गुड़ियाओं से भरा हुआ है. कहते हैं कि, इन गुड़ियाओं ने उन इंसानों की जगह ले ली है, जो कभी यहां रहा करते थे. कहा तो यह भी जाता है कि, मृत और लापता हुए लोगों की जगह अब ये गुड़ियाएं नजर आती हैं. आप गांव (duniya ka sabse daravana gaon) में किसी भी जगह जाएं, चाहे वो खेत हों या स्कूल की मेज, दुकानें हों या फिर घर हर जगह आपको ये गुड़ियाएं दिखाई दे जाएगी. इन्हीं वजहों से इस जगह को 'शापित' गांव (Cursed Village) भी माना जाता है. जानकर हैरानी होगी, लेकिन यहां गुड़ियों की आबादी जीवित निवासियों से 10 गुना अधिक है.
In the village of Nagoro on the Japanese island of Shikoku, scarecrows outnumber human residents by 10 to 1.
— Polis 🦊 Loizou (mainly on Bluesky now) (@PolisLoizou) February 9, 2022
This is down to Tsukimi Ayan - a crafts hobbyist who, on returning to the increasingly deserted village, began to create these memorial-like stand-ins.#WyrdWednesday pic.twitter.com/v3use2VLTu
गांव में क्यों हैं इतनी गुड़ियां (Nagoro doll village History)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस गांव के ज्यादातर निवासी गुड़ियाएं (dolls ka gaon kaun sa hai) बिजूका शैली की हैं. इन गुड़ियाओं को जापानी में 'काकाशी' कहा जाता है. गांव में इतनी गुड़ियाओं के पीछ का भी एक कारण है. दरअसल, जब त्सुकिमी अयानो (जिन्हें 'स्केयरक्रो मदर' के नाम से जाना जाता है) (Tsukimi Ayano) गांव में आईं, तब इस गांव में केवल 30 लोग ही मौजूद थे. यही वजह थी कि उन्होंने खाली जगह को भरने के लिए गुड़ियाओं का सहारा लिया. बता दें कि, ये गुड़ियाएं डरावने (Know Why Japan Village Is The Most Haunted In World) होने के लिए नहीं बनाई गई थीं, लेकिन बावजूद इसके गांव में जाने-अनजाने डरावना माहौल बन जाता है.
गांव में हर साल होता है बिजूका फेस्टीवल (nagoro doll village)
खास बात है कि हर साल इस गांव में पतझड़ के महीने में बिजूका फेस्टीवल का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में एक प्रतियोगिता भी रखी जाती है, जिसमें जो भी विजेता होता है, उसे अपना बिजूका मिलता है. यही नहीं बिजूका गुड़िया बनाना भी सिखाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं