इंसान हो या जानवर (Human and Animal), किसी को अकेला रहना पसंद नहीं है. अकेलेपन के कारण हम मानसिक विकार (Mental Illness) के शिकार हो जाते हैं. इस धरती (Earth) पर रहने वाले सभी जीव पार्टनर की तलाश करते हैं. वो क़ैद तो बिल्कुल नहीं रहना चाहते हैं. अगर कोई जीव अकेला रहता है तो उसके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलते हैं. ना चाहते हुए भी ख़ुद को आज़ाद करने में लगा रहता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Free Kiska) में देखा जा सकता है कि एक व्हेल मछली एक टैंक से बाहर निकलना चाहती है. वो बार-बार प्रयास भी करती है. इस वीडियो को देखने के बाद ज़रूर सोचिएगा कि हम कोई बड़ी ग़लती तो नहीं कर रहे हैं?
इस वीडियो को देखें
This video was taken on Sept 4th, 2021. Anti-captivity activists entered MarineLand and observed Kiska, their last surviving orca bashing her head against the wall. Please watch and share. This cruelty must end. #FreeKiska pic.twitter.com/sBCaKleH19
— Phil Demers (@walruswhisperer) September 8, 2021
ये वीडियो मरीनलैंड एम्यूज़मेंट पार्क का है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्हेल मछली एक टैंक पर अपना सिर बार-बार मार रही है. वो इस टैंक से बाहर निकलना चाहती है. जानकारी के मुताबिक व्हेल मछली 2011 से ही अकेली इस टैंक में पड़ी है. 30 सेकंड के इस वीडियो में इमोशन, अकेलापन का दर्द और आंसू देखने को मिल जाएंगेय
DISTURBING: New footage shows Kiska the orca, who lives all alone at Marineland, slamming her head against the side of her tank. We've shared the footage with prov. authorities, who're investigating our legal complaint about the mental suffering we fear she's enduring. #FreeKiska pic.twitter.com/b45Q2T1RP4
— Animal Justice (@AnimalJustice) September 9, 2021
इस वीडियो को एक्टिविस्ट फिल डेमर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की आंखों में आंसू छलक जा रही हैं. सोशल मीडिया पर इस मछली के लिए एक कैंपेन भी चल रहा है, जिसमें मांग किया जा रहा है कि इसे समंदर या किसी नदी में आज़ाद कर दिया जाए. Change.org पर इसे लेकर एक अभियान भी चल रहा है. इस अभियान का नाम #FreeKiska है.
30 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 2.8 लाख लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर कई लोगों ने मार्मिक कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया है- बेहद मार्मिक वीडियो है, वहीं दूसरे यूज़र ने इस वीडियो पर लिखा है- प्लीज़ आज़ाद कर दो!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं