विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2022

महिला IAS ने 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर जमकर डांस किया, लोगों ने कहा- बहुत सुंदर डांस मैडम!

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिव्या एस अय्यर केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं. इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

महिला IAS ने 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर जमकर डांस किया, लोगों ने कहा- बहुत सुंदर डांस मैडम!

IAS Dance Viral Video: सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां जनता से लेकर अधिकारी तक अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग अपनी कला के बारे में लोगों को बताते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आईएएस अधिकारी बॉलीवुड के फेमस गाने पर जबर्दस्त डांस कर रही हैं. लोग इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कई लोग इस वीडियो पर अपने कमेंट्स भी कर रहे हैं. 

यहां देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिव्या एस अय्यर केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं. इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने 'नगाड़ा संग ढोल..' पर आईएएस दिव्या को छात्रों के ग्रुप के साथ डांस करते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि डीएम अय्यर महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (MG University, Kerala) के आर्ट फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं, जहां छात्रों का एक ग्रुप प्रैक्टिस कर रहा था.

इस वीडियो को अजिन पथनमथिट्टा (Ajin Pathanamthitta) नाम के यूजर द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स.' इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स बढ़चढ़ कर डीएम मैडम की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IAS Dance, IAS Viral Video, Kerala IAS Dance, Trending Video, Viral Video, Ajab Gajab Video, IAS Funny Moments, IAS Dancing Video, महिला आईएएस का डांस, वायरल स्टोरी, अजब गजब डांस, IAS Divya S Iyer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com