विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

6 हजार फुट की ऊंचाई पर झूला झूल रही थीं महिलाएं, हवा में जाते ही अचानक टूटी जंजीर और फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें Shocking Video

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें दिखाया गया है कि चेन टूटते ही दर्शक सदमे में चिल्ला रहे थे और महिलाएं किनारे पर गिर पड़ीं.

6 हजार फुट की ऊंचाई पर झूला झूल रही थीं महिलाएं, हवा में जाते ही अचानक टूटी जंजीर और फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें Shocking Video
6 हजार फुट की ऊंचाई पर झूला झूल रही थीं महिलाएं

रूस में 6,300 फुट की चट्टान के किनारे पर लगे झूले से गिरने के बाद दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वे रूसी गणराज्य के दागिस्तान में स्थित सुलाक कैन्यन के ऊपर झूले पर सवारी कर रहे थे, जब उसकी एक जंजीर टूट गई और वो चट्टान के किनारे से चोटिल होते हुए नीचे गिर गईं. सौभाग्य से, चट्टान के किनारे के ठीक बाहर स्थित एक छोटा लकड़ी का मंच उनके गिरने से टूट गया और संभवतः उनकी जान बच गई. इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी दोनों महिलाओं को केवल मामूली खरोंच आई और वो पूरी तरह से बच गईं, हालांकि, वे इस घटना से काफी घबरा गई थीं.

कानून प्रवर्तन के एक सूत्र ने कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा अखबार को बताया: "महिलाएं डर गईं और उन्हें खरोंच लग गई, लेकिन उनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई."

सूत्र ने कहा, "यह कल्पना करना डरावना है कि अगर झूला ज्यादा ऊंचाई पर होता तो क्या होता."

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें दिखाया गया है कि चेन टूटते ही दर्शक सदमे में चिल्ला रहे थे और महिलाएं किनारे पर गिर पड़ीं.

देखें Video:

पुलिस ने अब इस बात की जांच शुरू कर दी है कि भारी सुरक्षा चूक कैसे हुई, जबकि दागिस्तान में पर्यटन मंत्रालय ने कहा, कि झूला "सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करता" और कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​और अन्य सेवाएं "पहले से ही प्रासंगिक जांच कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भविष्य में कोई भी खतरा नहीं है.

जनवरी में ऑस्ट्रिया के कारिंथिया में एक महिला फिसल कर 650 फुट ऊंची चट्टान के किनारे से गिर गई थी. चमत्कारिक रूप से, वह बर्फ गिरने के कारण गिरने से बच गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com