विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2011

छुट्टियों के लिए बहाने बनाने में महिलाएं हैं उस्ताद

लंदन: महिलाएं शायद ही इस बात पर राजी हों, लेकिन पता चला है कि पुरुषों से ज्यादा सीक लीव तो महिलाएं लेती ही हैं और इसके लिए अजीबोगरीब बहाने बनाने में भी वे उस्ताद होती हैं। ब्रिटेन की सोवरिन हेल्थ केयर के अध्ययन से पता चला है कि सहयोगी द्वारा वास्तव में बीमारी की बात बताने के लिए किए फोन पर पुरुष की तुलना में महिलाएं अपने सहयोगी पर कम ही विश्वास करती हैं। 'टेलीग्राफ' की खबरों के मुताबिक सर्वेक्षण में हिस्सा ले रही करीब 56 फीसदी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इसका सहारा तब लिया, जब वो वास्तव में बीमार नहीं थी, जबकि इस सर्वेक्षण में केवल एक-तिहाई पुरुषों ने ही इसे स्वीकारा। महिलाओं द्वारा छुट्टियों के लिए बॉस को प्रभावित करने वाले सबसे आम बहाना में मेरा कुत्ता गिर गया है और उसके चारों पैर टूट गए हैं, मैं अपने जूती या सैंडिल नहीं तलाश सकी और वहां मेरे लाउंज में गिलहरी है...आदि शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीक लीव, बहाने, महिलाएं